- Home
- Viral
- सामने आया Amazon डिलीवरी ब्वॉयज की जिंदगी का कड़वा सच, 10 घंटे की शिफ्ट में बोतल में करना पड़ता है पेशाब !
सामने आया Amazon डिलीवरी ब्वॉयज की जिंदगी का कड़वा सच, 10 घंटे की शिफ्ट में बोतल में करना पड़ता है पेशाब !
हटके डेस्क : दुनियाभर में Amazon एक सबसे बड़ी और ट्रस्टेड कंपनी मानी जाती है। यहां काम करना लोगों के लिए किसी सपने जैसा होता है। लेकिन हाल ही में जो न्यूज वायरल हो रही है, उसे देखकर ये लग रहा है, यहां के कर्मचारी कितने बोझ तले काम करते होंगे। दरअसल, अमेजन (Amazon) एक बार फिर विवादों में है और इस बार फिर उसपर कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि अमेजन के कर्मचारियों के पास टॉयलेट जाने का भी समय नहीं है और वो हल्का होने के लिए बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
| Published : Mar 27 2021, 10:02 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमेरिका के नेता ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन एक बार फिर विवादों में फंस गई और हर जगह कंपनी की आलोचना हो रही है, कि वह अपने कर्मचारियों को शोषण कर रही है।
)
दरअसल, मार्क पोकन नाम के इस शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि 'अपने कर्मचारियों को 15 डॉलर प्रति घंटे देने से आप प्रोग्रेसिव वर्क प्लेस नहीं बन जाते हैं खासतौर पर तब जब आपके कर्मचारियों को काम के बोझ के चलते बोतलों में पेशाब करना पड़ता है (अमेजन ड्राइवर/सोशल मीडिया)।'
)
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर कंपनी को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'एक लेबर रिपोर्टर के तौर पर मैं अमेजन को काफी अच्छे से कवर कर चुका हूं अमेजन का वर्क लोड ऐसा है कि ड्राइवर्स को पेशाब करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है।'
)
वहीं, जेम्स ब्लडवर्थ नाम के शख्स ने भी लिखा कि 'मैं ही वो व्यक्ति हूं जिसे बोतल में पेशाब मिला था। मेरा यकीन कीजिए, ऐसा होता है।'
)
हालांकि अमेजन ने इन सभी आरोपों का गलत बताया और ट्वीट कर लिखा कि 'आप बोतलों में पेशाब वाली बात में विश्वास नहीं करते हैं, है ना? अगर ऐसा होता तो कोई भी हमारे लिए काम नहीं कर रहा होता। सच्चाई ये है कि हमारे साथ एक मिलियन से अधिक कर्मचारी मौजूद हैं जो काम को लेकर बेहद गर्व महसूस करते हैं। इन लोगों को ना केवल अच्छी सैलरी बल्कि बेहतरीन हेल्थ केयर भी पहले दिन से ही मिलनी शुरू हो जाती है।'
)
रिपोर्ट के अनुसार अमेजन कंपनी में डिलीवरी के दौरान 10 घंटे में 300 पैकेज की डिलीवरी करनी होती है, और अगर वे ज्यादा समय लगाते हैं तो उनकी नौकरी जाने का खतरा होता है।
)
अमेजन ड्राइवर्स का कहना है कि 'डिलीवरी के दौरान अगर हम टॉयलेट ढूंढने लगें तो 10-20 मिनट तक का समय लग सकता है, इसलिए हम अपनी सुविधा के लिए बोतलों का इस्तेमाल करते हैं। अमेजन के बहुत सारे ड्राइवर्स बोतलों में ही टॉयलेट करते हैं और इसके बाद सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ कर लेते हैं।'