- Home
- Viral
- 'वैक्सीन लगवाओ फ्री में बीयर-आइसक्रीम ले जाओ', प्राइवेट कंपनी ने शुरू की स्कीम, जानें कहां मिल रहा ऑफर
'वैक्सीन लगवाओ फ्री में बीयर-आइसक्रीम ले जाओ', प्राइवेट कंपनी ने शुरू की स्कीम, जानें कहां मिल रहा ऑफर
'कोरोना वैक्सीन लगवाओ... और बियर ले जाओ'. ये कोई मीम्स या मजाक नहीं है। बल्कि सच्चाई है। अमेरिका की एक प्राइवेट कंपनी की ओर से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने इस ऑफर की शुरुआत की है, जो लोग वैक्सीन को लगवाने से हिचक महसूस कर रहे हैं। इसके बाद से ही लोगों की वैक्सीन सेंटर पर लंबी लाइन लग गई है।

भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है, जिसे देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी करने के आदेश दिए हैं।
लेकिन, सरकार के तमाम अभियान के बावजूद भी कुछ लोग अब भी इस वैक्सीन को लगवाने से हिचक महसूस कर रहे हैं। ऐसे में अमेरिका की एक प्राइवेट कंपनी ने वैक्सीन लगवाने के बदले बियर और गांजा देने की स्कीम शुरू की है।
इसके अलावा अमेरिका के ही मिशिगन में मारिजुआना (Marijuana) बनाने वाली कंपनी युवाओं को गांजा भी उपलब्ध करा रही है। जबकि, क्रिस्पी क्रीम डोनट्स नाम की कंपनी ने वैक्सीनेशन के बाद एक मुफ्त डोनट देने का ऑफर दे रखा है।
यूएस टुडे की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी के इन ऑफर्स का असर लोगों पर पड़ा है और वैक्सीन सेंटरों लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।
यूएस टुडे की रिपोर्ट के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी के इन ऑफर्स का असर वैक्सीन सेंटरों पर भी देखने को मिला। यहां वाक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।
वहीं, चीन के तो कुछ शहरों में अनिवार्य वैक्सीनेशन का आदेश सुना दिया गया है। जबकि, राजधानी बीजिंग के कई वैक्सीन सेंटरों पर फ्री आइसक्रीम (Free IceCream) का ऑफर दिया जा रहा है।