- Home
- Viral
- अब ऐसी दवा बन रही है, जिसे खाने से बुढ़ापा नहीं आएगा, हमेशा जवान रहेंगे, चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी
अब ऐसी दवा बन रही है, जिसे खाने से बुढ़ापा नहीं आएगा, हमेशा जवान रहेंगे, चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी
- FB
- TW
- Linkdin
स्पेशल ऑपरेशंस कमांड कथित तौर पर एक एंटी-एजिंग पिल पर काम कर रही है, जो उनके सैनिकों की उम्र बढ़ने से रोक देगी। दवा से निकोटिनामाइन एडेनिन डाइन्यूक्लिओटाडइ (NAD+) का लेवल बढ़ जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दवा में न्यूट्रास्यूटिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। ये ऐसा प्रोडक्ट है जो खाने की चीजों से निकाला जाता है। इसमें पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं।
दवा पर शोध करन वाले लोगों को एनिमल क्लिनिकल ट्रायल के दौरान एनएडी प्लस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यही वजह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि इंसानों में भी इसका असर हो सकता है।
सोकोम के प्रवक्ता टिम हॉकिंस ने कहा कि इस दवा को बनाने के मतलब उस शारीरिक क्षमता को पैदा करना नहीं , जो प्राकृतिक रूप से मौजूद नहीं है। बल्कि किसी मिशन के लिए सेना को बेहतर रूप से तैयार करना है। जो उम्र के साथ कम होती जाती है।
उन्होंने कहा कि दवा का इस्तेमाल करने से घावों को जल्दी से जल्दी भरा जा सकता है। ऐसे में वे अपने काम पर जल्द ही लौट सकते हैं।