कोरोना मरीजों के लिए ब्लैक फंगस हो सकता है घातक, लक्षण से लेकर बचाव तक जानें सबकुछ
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ब्लैग फंगस इन्फेक्शन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जानकारी के अभाव में लोग डर भी रहे हैं कि ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो जाएंगे। आंखों की रोशनी चली जाएगी ? ऐसे में केंद्र ने इस बीमारी को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है। ब्लैग फंगस के सबसे ज्यादा वे लोग शिकार बनते हैं जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। अगर सही तरीके से देखभाल नहीं की गई तो ये घातक साबित हो सकता है। ये आमतौर पर साइनस या फेफड़ों को संक्रमित करता है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 मरीजों में ब्लैक फंगस इन्फेक्शन को लेकर एक गाइडलाइन जारी किया है।
ब्लैक फंगस के लक्षण
आंख-नाक के पास दर्द, लाल हो जाना
बुखार आना
सरदर्द होना
लगातार खांसी आना
सांस लेने में दिक्कत होना
उल्टी में खून आना
मानसिक रूप से परेशान
किसे ज्यादा खतरा?
अनकंट्रोल्ड डायबिटीज के मरीज
जिनका इम्युन कमजोर होता है
लंबे समय तक आईसीयू में रहने वाले
लंबे समय तक स्टेरॉयड लेने वाले
क्या करना चाहिए?
ब्लड ग्लूकोज लेवल चेक करें
डॉक्टर से पूछकर स्टेरॉयड लें
ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान साफ पानी का इस्तेमाल करें
एंटीबायोटिक्स / एंटीफंगल का इस्तेमाल करें
क्या नहीं करना चाहिए?
ब्लैक फंगस के लक्षण न भूले
नाक बंद होने पर ही ब्लैक फंगस न मान लें
जांच कराने में संकोच न करें
सही समय पर उपचार शुरू कर दें
कैसे बचाव करना चाहिए?
धूल भरी जगहों पर जा रहे है तो मास्क जरूर लगाएं
मिट्टी में जा रहे हैं तो जूते, ट्राउजर, फुल आस्तीन वाली शर्ट और दस्तानें पहनें
हाइजीन का विशेष ध्यान रखें, स्क्रब बाथ लेते रहें
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News