- Home
- Viral
- 10 तस्वीरों में देखिए कैसा होगा फ्यूचर का दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई रेलवे स्टेशन, सरकार करने जा रही कायाकल्प
10 तस्वीरों में देखिए कैसा होगा फ्यूचर का दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई रेलवे स्टेशन, सरकार करने जा रही कायाकल्प
ट्रेंडिंग डेस्क। केंद्र सरकार देश के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली, मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट यानी पुनर्विकास करने जा रही है। बुधवार, 28 सितंबर को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई। यह प्रोजेक्ट करीब दस हजार करोड़ रुपए का होगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के जरिए रेलवे को आधुनिक तो बनाया ही जाएगा, यात्रा को भी आसान बनाया जाएगा। आइए तस्वीरों के जरिए इन फ्यूचर रेलवे स्टेशनों की एक झलक देखते हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक सरकार पहले चरण में 50 लाख की संख्या वाले 199 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट पर काम करेगी।
रेल मंत्री ने बताया कि हर नए स्टेशन का डिजाइन उस शहर के परिदृश्य मुताबिक होगा। इससे यह शहर का अभिन्न अंग बनेगा।
केंद्र सरकार ने पहले चरण में अभी 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा जारी कर दी है। फिलहाल 32 स्टेशनों पर काम चल रहा है।
यही नहीं, सरकार की ओर से फिलहाल मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में पुनर्विकसित होने वाले स्टेशनों की प्रस्तावित डिजाइन जारी कर दी है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ-साथ ट्रेन सेवाओं से भी संबद्ध रहेगा। वहीं, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की डिजाइन मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है।
इसके अलावा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के हेरिटेज भवन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हां, सरकार उसक आसपास के भवनों को रीडेवलपमेंट करेगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली स्टेशन में 15 एकड़, अहमदाबाद में 15 एकड़ और मुंबई में पांच एकड़ की अतिरिक्त जगह बनाई जाएगी।
केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये प्रोजेक्ट संभवत: अगले ढाई से साढ़े तीन साल में पूरा होने का अनुमान जताया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशनों पर रिटेल, केफेटेरिया और कई और मनोरंजक सुविधाओं की व्यवस्थाएं होंगी। इसके साथ बिग प्लाजा भी बनेंगे।
रेल मंत्री ने बताया कि इन शहरों के स्टेशनों को रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जोड़ा जाएगा। इसमें फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह और दुकानें भी उपलब्ध होंगी।