कपनियां बढ़ा रहीं अपने कर्मचारियों का मनोबल, मेडिकल और लाइफ कवर को बढ़ाया जा रहा
कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों का इंक्रीमेंट नहीं लग पा रहा है, जो कि लोगों में तनाव और फ्रस्ट्रेशन का कारण बन रहा है। ऐसे में कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए कुछ बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे उनका मनोबल ना गिर सके। कंपनियों अपने कर्मचारियों का हेल्थ कवर बढ़ा रही है और स्टाफ के फैमिली मैंबर्स को सपोर्ट कर रही हैं। इस सेक्टर में कंपनी की ओर दी जा रही वित्तीय सुरक्षा...

इकोनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि मैनुफैक्चरिंग, बैंकिंग और वित्तीय, हेल्थ केयर, रिटेल, इकॉमर्स और मीडिया इन सभी कैटेगरी में कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा दी जा रही है। कंपनियों की ओर से ऐसा करने का उद्देश्य अपने कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना है और बिजनेस की निरंतरता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
कंपनियों की ओर से क्या है कर्मचारियों के लिए प्रावधान
वहीं, बजाज ऑटो, TVS मोटर्स और सन फार्मा की ओर से कहा गया कि परिवारों को मुआवजा और बच्चों को शिक्षा भी दी जाएगी। बजाज ऑटो और मुथूट फाइनेंस ने कहा कि मृतक के परिवार वालों को कंपनी की ओर से 24 महीने तक हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा सन फार्मा और टीवीएस मोटर की ओर से मृत कर्मचारियों की फैमिली को 2-3 साल तक मुआवजा दिया जाएगी।
मृतक के परिवार को दो साल तक दी जा रही सैलरी
बजाज ऑटो और TVS मोटर ने कहा कि वो अपने कर्मचारियों का मेडिकल इंश्योरेंस भी बढ़ाएगी। इससे पहले बोरोसिल कर्मचारियों की ओर से मृतक परिवारों के लिए इस तरह के प्रावधान किए गए हैं। कंपनी की योजना है कि कर्मचारियों के परिवार वालों को दो साल के लिए वेतन दिया जाएगा।
कंपनियों ने अपने बीमा कंपनियों से इंश्योरेंस पर फिर से सोचने को कहा
कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनियों ने अपने बीमा कंपनियों से इंश्योरेंस पर फिर से सोचने के लिए कहा है। मालूम हो कि आपके पास जो पहले वाला हेल्थ इंश्योरेंस है उसमें कोरोना कवर्स नहीं है। लेकिन कंपनियों की ओर से एक शॉर्ट टर्म कवर्स लिया जा रहा है।
कोरोना रक्षक में PPE Kit जैसे खर्चे भी हैं शामिल
बीमा कंपनियों की ओर से कोरोना को लेकर दो इंश्योरेंस कवर लॉन्च किए गए हैं। जो कि कोरोना रक्षक और कोरोना कवच हैं। कोरोना रक्षक में हॉस्पिटलाइजेशन के खर्चे को कवर किया जाता है। इसमें होमकेयर उपचार के खर्चे को भी शामिल किया जाता है। जैसे- PPE Kit, ग्लव्स और मास्क जैसी चीजें भी इस हेल्थ कवर में शामिल हैं।
लोगों की सुरक्षा को देख गंभीर दिखे बिजनेस हेड
टीम लीस सर्विस के बिजनेस हेड की ओर से कहा गया कि 'ये ऐसा समय है जब लोगों की सुरक्षा को लेकर कंपनियों की ओर से सुरक्षा दी जानी चाहिए। पिछली बार ज्यादा अनुरोध को नहीं देखा गया था।'
कंपनियों की ओर से बढ़ाया जा रहा है हेल्थ इंश्योरेंस
टीम लीस सर्विस के बिजनेस हेड Balasubramanian की ओर आगे कहा गया कि कंपनी की ओर से जनरल मेडिकल कवर में 20,000 रुपए तक का साल का कवर दिया जाता है। लेकिन, अब कई कंपनियां इसे बढ़ाकर 50,000 से 1 लाख तक कर देना चाहती हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News