- Home
- Viral
- कोरोना वैक्सीन: इन 6 स्टेप्स के जरिए जानें कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स, सरकार ने बताए
कोरोना वैक्सीन: इन 6 स्टेप्स के जरिए जानें कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स, सरकार ने बताए
- FB
- TW
- Linkdin
पहला स्टेप: एलर्जी हो तो डॉक्टर से कंसल्ट करें
सरकार की ओर से पहले स्टेप में कहा गया कि अगर आप वैक्सीन ले रहे हैं और इससे पहले आपको कभी एलर्जिक रिएक्शन हुआ हो तो उसे जरूर एलर्जी स्पेशलिस्ट और हेल्थकेयर प्रोवाइडर से बात करनी चाहिए।
दूसरा स्टेप: मेडिकल इश्यू से जूझ रहे लोग लें परामर्श
अगर आप किसी भी तरह के मेडिकल इश्यू से गुजर रहे हैं, जो कि टीकाकरण निर्माता और कार्यक्रम द्वारा सूचीबद्ध किया गया हो तो उन्हें डॉक्टर्स से पहले परामर्श लेने की जरूरत है। इसमें गर्भावस्था और बूढ़े लोग शामिल हैं।
तीसरा स्टेप: वैक्सीन के बाद कॉमन साइड इफेक्ट होना लाजमी
कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा गया कि वैक्सीनेशन के बाद कुछ साइड इफेक्ट होने लाज़मी हैं। इसमें हाथ दुखना, हल्का बुखार, थकान महसूस होना, सिर दर्द होना और जोड़ा का दर्द शामिल है।
स्टेप चौथा: लोगों को वैक्सीन लगवाएं।
स्टेप पांच: वैक्सीन को 15 मिनट के लिए ऑबजर्व करें
वैक्सीन लगाने के बाद 15 मिनट तक उस पर नजर रखें। अगर इस बीच कुछ महसूस होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को इनफॉर्म करें। कई सेंटर्स वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक पेशेंट को निगरानी में रखते हैं।
स्टेप छठा: सुपरवाइजर को फौरन सूचित करें
कोरोना वैक्सीन को लगाने के बाद अगर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स होता है तो फौरन सुपरवाइजर को सूचित करें।