- Home
- Viral
- क्या पीरियड्स के दौरान कोरोना वैक्सीन लगावाने से महिलाओं को होती है बड़ी समस्या, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स
क्या पीरियड्स के दौरान कोरोना वैक्सीन लगावाने से महिलाओं को होती है बड़ी समस्या, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स
- FB
- TW
- Linkdin
पीरियड के दौरान वैक्सीन लगवाना घातक !
सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगह ये बात फैलाई जा रही है, कि पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लगावाने से फर्टिलिटी पे असर हो सकता है। जिससे आगे जाकर महिलाओं को मां बनने में दिक्कत होती है।
क्या इम्यूनिटी होती है कमजोर
लोगों का तर्क है कि, पीरियड के दौरान उनकी इम्यूनिटी कम होती है और वैक्सीन पहले इम्यूनिटी को घटाती है, उसके बाद बढ़ाती है, इसलिए ये सेफ नहीं है।
पीरियड में वैक्सीन लगवाना सेफ
डॉक्टर्स का कहना है कि महिलाएं किसी अफवाह का शिकार न बनें। पीरियड्स के दौरान वैक्सीनेशन करवाना बिलकुल सुरक्षित है और इससे मां बनने में कोई समस्या नहीं आती है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं मिला है जो कोरोना वैक्सीन और पीरियड्स में होने वाले बदलाव के बीच किसी तरह से संबंधित हो।
वैक्सीन पीरियड के साइकिल को नहीं बदलता
महिलाओं का सवाल है कि, क्या कोरोना का असर पीरियड के साइकिल पर पड़ता है? तो आपको बता दें कि अभी तक ऐसे कोई फैक्ट्स नहीं मिले है, जिससे ये साबित होता है, कि कोविड वैक्सीन का पीरियड के साइकिल से कोई संबंध है।
क्या प्रेग्नेंट महिलाएं भी लगवा सकती है वैक्सीन
अगर आप गर्भवती है और वैक्सीन को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल है, तो आपको बता दें कि, अमेरिका के यूएसए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US CDC) की स्टेडी के मुताबिक, मॉडर्न और फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन गर्भावस्था के दौरान उपयोग के लिए सुरक्षित हैं। हालांकि, कोरोना वैक्सीन अभी तक गर्भवती महिलाओं के लिए स्वीकृत नहीं की गई है।
वैक्सीन के बाद रखें इन बातों का ध्यान
डॉक्टर्स का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद महिलाएं पौष्टिक खाना खाएं और कसरत जरूर करें। साथ ही बॉडी को प्रॉपर आराम दें। ऐसे समय में नींद बहुत जरूरी है, इसलिए कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें। लगातार बैठकर काम न करें, थोड़ा- थोड़ा ब्रेक लेते रहें।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona