- Home
- Viral
- क्यूबा ने तय किया था विदेशों से नहीं लेंगे मदद, अब खुद ही बना ली 3 शॉट वाली 92% प्रभावी वैक्सीन
क्यूबा ने तय किया था विदेशों से नहीं लेंगे मदद, अब खुद ही बना ली 3 शॉट वाली 92% प्रभावी वैक्सीन
हवाना. क्यूबा में कोविड-19 के खिलाफ तीन शॉट वाली अब्दला वैक्सीन अंतिम चरण के क्लिनिकल ट्रायल में 92.28% प्रभावी साबित हुई। सरकार ने कुछ पहले ही देश में बनी सोबराना 2 वैक्सीन की घोषणा की थी। ये 62% प्रभावी वैक्सीन है। अब अब्दला वैक्सीन नई उपलब्धि है।

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने ट्वीट कर कहा, महामारी की चपेट में आने पर फिनले इंस्टीट्यूट और सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के हमारे वैज्ञानिकों ने दो बहुत प्रभावी वैक्सीन दी है।
बायोफार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन बायोक्यूबाफार्मा ने की घोषणा
यह घोषणा बायोफार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन बायोक्यूबाफार्मा ने की। ये सोबराना 2 को बनाने वाली फिनले और अब्दला वैक्सीन को बनाने वाली सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी की मॉनिटरिंग करती है।
जल्द ही लोगों को दोनों वैक्सीन लगेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही स्थानीय लोगों को दोनों वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। क्यूबा दशकों से बायोटेक क्षेत्र में वैक्सीन का एक्सपोर्ट करता रहा है। ये देश कोविड -19 का सामना कर रहा है क्योंकि यहां महामारी की शुरुआत के बाद से अधिक संक्रामक वेरिएंट की वजह से रोजाना केस तेजी से बढ़े हैं।
विदेशों ने वैक्सीन नहीं मंगाने का फैसला
कम्युनिस्ट शासित इस देश ने विदेशी टीकों को बाहर से न मंगाने का फैसला किया है। इन्होंने अपने दम पर वैक्सीन बनाने का फैसला किया है। कुछ एक्सपर्ट ने कहा कि ये जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन ऐसा लगता है कि क्यूबा के वैज्ञानिक ने खुद पर किए भरोसे को साबित कर दिया है।
क्यूबा से कई देश खरीदेंगे वैक्सीन
अर्जेंटीना और जमैका से लेकर मैक्सिको, वियतनाम और वेनेजुएला तक कई देश क्यूबा की वैक्सीन खरीदेंगे। क्यूबा में 11.2 मिलियन लोगों में से लगभग दस लाख को वैक्सीन लग चुकी है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब्दला वैक्सीन के जरिए एक महीने पहले टीकाकरण अभियान शुरू हो गया था, जिसके बाद देश की राजधानी हवाना में दैनिक मामले आधे हो गए। क्यूबा में कुल 169,365 कोविड -19 मामले और 1,170 मौतें हुई हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News