- Home
- Viral
- अब कभी भी फट सकता है ये खतरनाक ज्वालामुखी जो निगल चुका है 22 लोगों को, 5 स्लाइड में जानें इसके बारे में
अब कभी भी फट सकता है ये खतरनाक ज्वालामुखी जो निगल चुका है 22 लोगों को, 5 स्लाइड में जानें इसके बारे में
- FB
- TW
- Linkdin
ज्वालामुखियां के विशेषज्ञ शेन क्रॉनिन ने बताया कि न्यूजीलैंड का ये ज्वालामुखी अलर्ट लेवल-2 पर है। यानी न्यूजीलैंड के बाकी सभी ज्वालामुखियों में से ये सबसे ज्यादा सक्रिय और खतरनाक है।
वैज्ञानिकों ने कहा कि ज्वालामुखी में विस्फोट इसके अंदर मौजूद लावा और ऊपरी सतह पर होने वाले किसी भी बदलाव से हो सकता है। ऐसे में इसमें कभी भी धमाका हो सकता है।
2019 में हुए विस्फोट में आइलैंड पर मौजूद दर्जनों पर्यटक इसके लावा और पत्थरों की चपेट में आ गए थे। इनमें से 22 की मौत हो गई थी वहीं कई थर्ड डिग्री बर्न की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए थे।
जानकार बताते हैं कि लावा अपने सामने आने वाली हर चीज काे जलाकर खुदमें समेट लेता है, कोई भी धातु या मामूली पत्थर इसके सामने नहीं टिकता। वहीं वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार वाहकारी ज्वालामुखी का विस्फोट पिछली बार से कई गुना बड़ा और ज्यादा ताकतवर होगा, जो पूरे द्वीप पर फैल सकता है।
वैज्ञानिकों ने वाहकारी ज्वालामुखी में हो रही हलचल को देखते हुए पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है, जिससे 2019 जैसी घटना दोबारा न हो।