- Home
- Viral
- बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर वैक्सीनेशन सेंटर ले गया कांस्टेबल, सोशल मीडिया में फोटा वायरल
बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर वैक्सीनेशन सेंटर ले गया कांस्टेबल, सोशल मीडिया में फोटा वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत कुलदीप सिंह ने बुजुर्ग महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 82 साल की बुजुर्ग महिला शीला डिसूजा एक रिटायर अंग्रेजी टीचर हैं। वह दिल्ली में अपने वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंची थी। इस दौरान वह चल नहीं पा रही थीं। यह देखकर वहां खड़े कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने मदद की। वो महिला को अपनी गोद उठाकर सेंटर तक ले गए।
तस्वीरों में, एक कांस्टेबल को पीपीई किट पहने बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर वैक्सीनेशन सेंटर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद अब पुलिसकर्मी की तारीफ हो रही है।
दो साल से नहीं चल पा रही है महिला
महिला अपने परिवार वालों के साथ रहती है। रिपोर्ट के अनुसार, कुलदीप ने उन्हें केवल वैक्सीन सेंटर पहुंचने में मदद की बल्कि रजिस्ट्रेशन में भी उनकी हेल्प की। कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में तैनात अधिकारी ने बताया कि वह जिस इलाके में तैनात हैं, वहां सीनियर सिटीजन को भी वैक्सीन लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला पिछले दो साल से चल भी नहीं पा रही है।
कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने कहा- 'हम अपने घरों से दूर रहते हैं। हम अपने परिवार में भी ऐसे लोगों में देखते हैं जो संकट में हैं। कुलदीप सिंह दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास वैक्सीन सेंटर के पास तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उस जगह पर कोई व्हीलचेयर या स्ट्रेचर नहीं पहुंच सकता था इसलिए बुजुर्ग महिला को अपनी बाहों में उठाकर ले गया।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona