- Home
- Viral
- बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों में लगीं मां की प्रतिमाएं, 10 फोटो में देखिए मंडपों की सजावट
बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों में लगीं मां की प्रतिमाएं, 10 फोटो में देखिए मंडपों की सजावट
- FB
- TW
- Linkdin
ममता बनर्जी ने खुद कुछ दुर्गा पूजा पंडालों में मौजूद रहकर वहां का काम देखा। इस दौरान उन्होंने खुद भी सजावट से जुड़े कुछ-कुछ काम किए।
टीएमसी ने बताया कि ममता बनर्जी इस साल 150 दुर्गा पूजा पंडालों का वहां मौजूद रहकर और चार सौ पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
पश्चिम बंगाल और खासकर कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव की खास धूम रहती है। सभी लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार पूजा पंडाल मंडपों का उद्घाटन कर रही हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंडालों का उद्घाटन करते हुए कहा दुर्गापूजा में कोलकाता मिनी भारत लगता है।
यही नहीं, उद्घाटन के समय पता चलता है कि कोलकाता के किस इलाके में कितने पंडाल सजते हैं और पूजा होती है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ऐसा शहर है, जहां हर धर्म और हर जाति के लोग एकसाथ रहते हैं।
बीते सोमवार को ममता बनर्जी ने जिन दस बड़े पंडालों का उद्घाटन किया, उनमें हरदेवपुर में अजय सन्हा7ती, बोसपुकुर शीतला मंदिर और बेहला नातूनन जैसे पंडाल शामिल हैं।
बंगाल में दुर्गा पूजा के समय तो पता ही नहीं चलता कि कौन से इलाके कैसे हैं। खासकर, कोलकाता बहुत ही भव्य दिखता है।
कई दुर्गा पूजा पंडालों और मंडप की सजावट तथा प्रतिमा निर्माण का काम तो खुद ममता बनर्जी की देखरेख में हुआ है।