33 साल की उम्र में ही नानी बनीं ये खूबसूरत लड़की, गलती से लोगों ने समझ लिया बच्चे की मौसी
- FB
- TW
- Linkdin
ये हैं, बिट्रेन के बकिंघमशायर के एमर्शम की रहने वाली जेम्मा स्किनर, जो 33 साल की उम्र में ही नानी बन गई। दरअसल, उनकी 17 वर्षीय बेटी मैज़ी ने पिछले सप्ताह एक बेटी को जन्म दिया।
33 साल की स्किनर खुद 3 बच्चों की मैं हैं। जब वह 16 वर्ष की थीं, तो 2004 में उनकी सबसे बड़ी बेटी मैज़ी का जन्म हुआ। उनकी एक और बेटी ग्रेसी है, जो 10 साल की है। इसके अलावा एक 4 साल की बेटी बेला भी है।
जेम्मा ने बताया कि, जब मैज़ी 17 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई, तो वह शुरू में उसे बहुत चिंता हुई। उन्हें लगा कि, इस उम्र में वह बच्चे को कैसे पालेगी लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हो गया है।
मैज़ी अपने 19 साल के बॉयफ्रेंड जैक वीर के बच्चे की मां बनी है। पिछले शनिवार को ही मैज़ी ने नॉर्मल डिलेवरी के जरिए एक हेल्दी बेबी को जन्म दिया। दोनों ने अपनी बेटी का नाम लारोसा माई रखा है।
जब जेम्मा अपनी नातिन को बाहर लेकर आई, तो नर्स ने उसे बच्ची की मौसी समझ लिया। उन्होंने कहा कि, नातिन को बाहर ले जाने में बहुत मजा आ रहा है, क्योंकि हर कोई सोचता है कि वह उस बच्ची की मां हैं।
यूके में, दादा-दादी बनने की औसत आयु 63 साल है। वहीं, पहली बार मां बनने की औसत आयु 29 साल होती है। ऐसे में जेम्मा स्किनर ने सबसे कम उम्र की नानी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें- केले से जख्मी हुए मजदूर को मिला 4 करोड़ का हर्जाना, 5 साल बाद आया कोर्ट का फैसला