जब 58 साल बाद किडनैप हुए बेटे को देख बिलख पड़े 90 साल के पिता, ऐसी थी दोनों की मुलाकात
- FB
- TW
- Linkdin
खुशी से झलके पिता के आंसू
चीन के जाओझुआंग में रहने वाले लुओ ने जब 58 साल बाद अपने बेटे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। 90 साल के बूढ़े पिता ने अपने बेटे को जैसे ही गले लगाया वह फफक कर रो पड़े।
वायरल हुआ बाप-बेटे का वीडियो
58 साल बाद बाप-बेटे की मुलाकात की तस्वीरें दुनियाभर में तेजी से वायरल हो रही है। जिसने भी इनका प्यार देखा, वो इमोशनल हो गया। जाओझुआंग शहर के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने दोनों का वीडियो शेयर किया है।
ऐसे हुआ था बेटे का अपहरण
लुओ बताते हैं कि 1963 में जब उनका बेटा 2 साल का था, तब शुइचेंग जिले में एक रेलवे स्टेशन पर से फू का अपहरण कर लिया गया था। कहा जाता है कि मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने फू को किडनैप कर किसी को बेच दिया था।
2 साल के बच्चे को मिले दूसरे माता-पिता
किडनैपर्स फू को पकड़कर शंघाई ले गए जहां एक कपल ने फू को गोद ले लिया और उसे अच्छी परवरिश दी। लेकिन उसे ये नहीं बताया था, कि वह उन्हें कैसे मिला था।
सालों तक परेशान हुआ फू का परिवार
लुओ और उनके परिवार ने सालों तक फू की तलाश की। जगह-जगह विज्ञापन दिए। सालों तक पुलिस स्टेशन के चक्कर काटें, लेकिन फू का कोई पता नहीं चला।
DNA से हुई बाप-बेटे की पहचान
इस महीने की शुरुआत में पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने फू की तलाश कर ली। इसके बाद लुओ और फू का डीएनए टेस्ट किया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि वह उनका बिछड़ा हुआ बेटा ही है।