- Home
- Viral
- क्या आप भी चांद पर खरीदना चाहते हैं जमीन? 1 एकड़ के बदले चुकाने होंगे इतने पैसे, ये रही सारी Detail
क्या आप भी चांद पर खरीदना चाहते हैं जमीन? 1 एकड़ के बदले चुकाने होंगे इतने पैसे, ये रही सारी Detail
- FB
- TW
- Linkdin
हम यहां भारत के लोगों के लिए चांद पर जमीन खरीदने का प्रोसेस बता रहे हैं। आप lunarindia.com और भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के जरिए चांद पर जमीन खरीद सकते हैं। चांद पर कई क्षेत्रों में जमीन खरीदी जा सकती हैं। जमीन खरीदते समय कृपया सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आपके द्वारा दर्ज की गई सभी सूचनाओं की दोबारा जाँच करें। Luna सोसायटी (भारत) त्रुटियों या गलत जानकारी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। आप जो जमीन खरीदेंगे उसपर अपना मालिकाना हक नहीं जमा सकते हैं और न ही वहां जा सकते हैं।
कैसे कहां से खरीदे चांद पर जमीन
आम लोग भी चांद पर जमीन खरीद सकते हैं। चांद पर अलग-अलग अंतरिक्ष यात्रियों के नाम पर प्लॉट मौजूद हैं। आप lunarindia.com पर Online जमीन खरीद सकते हैं। इसके लिए डिस्काउंट Offer भी दिए जाते हैं। साथ ही यहां अपने मनमुताबिक जमीन की कीमत भी लगाई जा सकती है। चांद पर करीब 4,945 एकड़ (लगभग 2000 हेक्टेयर) जमीन पब्लिक प्रॉपर्टी के तौर पर अवेलेबल है। अगर आप भी चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो जमीन खरीदने के लिए आपको भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट lunarregistry.com या lunarindia.com पर जाना होगा। जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे, आपको चांद के कई एरिया के नाम बताए जाएंगे जैसे कि बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स। इनमें से जिस भी एरिया में आपको जमीन खरीदनी है, आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप इन वेबसाइट से जमीन खरीदेंगे तो आपको चांद पर जमीन खरीदने के कागज, सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री वगैहरा भी मिलती है।
कीमत क्या है?
अगर कीमत की बात करें तो यह कीमत डॉलर में होती है और आप डॉलर के हिसाब से इंडियन करेंसी के हिसाब से भुगतान करना होता है। वर्तमान में कई वेबसाइटों पर रेट देखने के बाद अंदाजा लगता है कि ये वेबसाइटें करीब 30 से 40 डॉलर प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन के कागज दे रही हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह कीमत 2500 के आसपास होती है। इसका मतलब है कि आप चांद पर एक एकड़ जमीन करीब 2500 रुपये में खरीद सकते हैं। 1 Acre जमीन के लिए आपको 34.25 डॉलर की कीमत चुकानी होगी यानी कि सिर्फ 2,568.03 रुपये।
पेमेंट कैसे करेंगे? चांद पर जमीन खरीदने सभी प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं। यहां Apple Pay और Bitcoin के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।
डिलीवरी कैसे होगी? जब आप चांद पर जमीन खरीद लेंगे तो आपके पर्सनल संपत्ति के दस्तावेज़ पीडीएफ के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह (eDocs) बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ईमेल के माध्यम से भेज दिए जाते हैं। फिलहाल जमीन खरीदने पर एक्सप्रेस डिलीवरी की सुविधा नहीं है।
नियम और शर्तें क्या हैं?
जमीन खरीदने के साथ ही रकम का भुगतान होना चाहिए। फंड को यूएस डॉलर या ईयू मुद्रा में कनवर्ट करके रजिस्ट्रेशन लेना जरूरी है। 500 या अधिक एकड़ की खरीद पर किश्त यानि EMI की सुविधा भी मौजूद है।
गिफ्ट देने के लिए खरीदते हैं मून पर प्लॉट
चांद पर जमीन खरीदने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे किसी को गिफ्ट देने के लिए खरीद सकते हैं। चांद पर ले जाने के सपने दिखाने को पूरा करने के लिए आप किसी को प्लॉट खरीद के दे सकते हैं। वेबसाइट्स इसकी सुविधा भी देती हैं। सी ऑफ मसकोवी में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जमीन ली थी।
चांद पर जमीन खरीदने के फायदे?
चांद पर जमीन खरीदने वाला शख्स ना तो चांद पर जा सकता है और ना ही रह सकता है। यह सिर्फ अपने दिल को बहलाने के लिए होता है। चांद पर जमीन खरीदना गैर-कानून माना जाता है। दरअसल, साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं है। कोई भी इसमें दावा नहीं कर सकता। भारत ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत में इसे गैर-कानूनी माना जाता है।