- Home
- Viral
- हर साल 6000 रु चाहते हैं तो न करें ये गलती, जानें पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पाने में कहा होती है चूक
हर साल 6000 रु चाहते हैं तो न करें ये गलती, जानें पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पाने में कहा होती है चूक
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी करने वाली है। अगर आपने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो 9वीं किस्त का पैसा आपके खाते में आ जाएगा। लेकिन रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर कुछ गलतियां की होंगी तो किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। ऐसे में बताते हैं कि वो कौन सी गलतियां है, जिनकी वजह से पैसा नहीं मिलता...
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता करती है। साल में हर चार महीने बाद ये पैसा किसानों के खाते में डाला जाता है।
आज आपको बताते हैं कि आप किस तरह से किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ये भी जान लें कि आपको क्या करना है ताकि आपकी किस्त टाइम से आ जाए। सरकार अब तक किसानों के खाते में 8 किस्त भेजा है।
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। अब इस योजना के होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखेगा। यहां जाकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
इसमें आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करना होगा। फिर रिपोर्ट लेने के लिए वहां क्लिक करें। इसके बाद लाभ लेने वाले किसानों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अभी आप अगस्त से नवंबर की 9वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर आपको अप्रैल-जुलाई की 8वीं किस्त नहीं मिली है तो आपके डॉक्युमेंट्स में कुछ कमी रही होगी। उसे ठीक करना जरूरी है।
आमतौर पर किसान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर देते हैं जिससे उनकी किस्त फंस जाती है। अगर आपके साथ भी ये गलती हुई है तो आप घर बैठे इसे सुधार सकते हैं।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। किसान कॉर्नर सलेक्ट कर वहां आधार डिटेल्स पर एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर डाले। फिर सबमिट कर दें।
अगर नाम में कोई गलती है तो आप उसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं। अगर कोई और गलती हो तो अपने कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क करें। हेल्पडेस्क ऑप्शन के जरिए आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने में कोई गलती हुई हो तो उसे सही कर सकते हैं।