- Home
- Viral
- कोबरा को जिंदा चबा गया किंग कोबरा, IFS अधिकारी ने बताया इस डरावनी आंखों वाले सांप की पूरी कहानी
कोबरा को जिंदा चबा गया किंग कोबरा, IFS अधिकारी ने बताया इस डरावनी आंखों वाले सांप की पूरी कहानी
नई दिल्ली. ट्विटर पर किंग कोबरा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कस्वां ने ट्वीट किया है। तस्वीर के साथ लिखा है, किंग कोबरा दूसरे कोबरा को खाता हुआ। उन्होंने आगे कहा, इस किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम है ओफियोफैगस हन्ना। ओफियोफैगस ग्रीक से लिया गया है, जिसका मतलब है सांप खाने वाला। हन्ना ग्रीक पौराणिक कथाओं में पेड़ पर रहने वाली अप्सराओं के नाम से लिया गया है। एकमात्र सांप जो घोंसला बनाता है। जानें ट्विटर यूजर्स ने क्या-क्या कहा...?
- FB
- TW
- Linkdin
IFS अधिकारी ने शेयर की गई तस्वीर में बताया कि किंग कोबरा के आहार में अन्य सांप होते हैं। उन्होंने बताया कि जब दूसरे सांपों की बात आती है तो किंग कोबरा खाने के शौकीन होते हैं। रैट स्नेक उनके पसंदीदा हैं। किंग कोबरा एक बड़े रैट स्नेक को आसानी से निगल सकता है।
किंग कोबरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे 1700 लाइक्स मिल चुके हैं।
एक यूजर ने कहा, शानदार शॉट! एक अन्य ने लिखा, प्रकृति का रास्ता... किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं।
एक यूजर ने पोस्ट किया, इनकी हरकते इंसानों से मिलते जुलती हैं। एक यूजर ने तो कोबरा की आखों की तारीफ की।
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है, जिसकी औसत लंबाई 3.18 से 4 मीटर होती है। ये अधिकतम 5.85 मीटर तक लंबा हो सकता है।
अन्य सांपों की तुलना में कोबरा शायद ही कभी कीट पतंगों या छिपकलियों का शिकार करता है। यह अपनी ही प्रजाति के सांपों का शिकार कर सकता है।