- Home
- Viral
- 10 फोटोज में देखें दुनिया की सबसे महंगी और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका किराया लोगों की सालाना कमाई से भी ज्यादा
10 फोटोज में देखें दुनिया की सबसे महंगी और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका किराया लोगों की सालाना कमाई से भी ज्यादा
- FB
- TW
- Linkdin
बेलमॉन्ड हिरम बिंघम (Belmond Hiram Bingham) दुनिया की सबसे लग्जीरियस ट्रेनों में से एक है। साउथ अमेरिका में चलने वाली इस ट्रेन की 3.5 घंटे की यात्रा का किराया 1100 डॉलर्स लगभग 90 हजार रु है।
ईस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस (Eastern & Oriental express) सबसे पहले जापान में बनाई गई थी, जिसके बाद ये ट्रेन सिल्वर स्टार के नाम से भी न्यूजीलैंड में चलाई जा रही है। दुनियाभर के ऐशोआराम वाली इस ट्रेन के एक टूर का किराया 3100 डॉलर यानी तकरीबन 2.5 लाख रु प्रति व्यक्ति है।
Clasico El Transcantabrico नामक ये ट्रेन स्पेन में चलती है, जिसका एक यात्रा का किराया 4300 डॉलर्स यानी लगभग 3.5 लाख रु है।
बेलमॉन्ड रॉयल स्कॉट्समैन (Belmond Royal Scotsman) ट्रेन स्कॉटलैंड के प्रमुख ट्रेवल डेस्टिनेशन के बीच चलाई जाती है। इसका किराया 3000 डॉलर से लेकर 5000 डॉलर्स (2.5 लाख रु से 4.2 लाख रु) तक है ।
जापान में चलने वाली (Kyushu Seven Stars) अपने इंटीरियर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस ट्रेन का किराया 2.15 लाख रु 4.50 लाख रु तक है।
दुनिया की सबसे लग्जीरियस और महंगी ट्रेनों की बात हो और भारत की गोल्ड चैरियट का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। दुनियाभर के ऐशो आराम की हर चीज इस ट्रेन में है। हालांकि, इसमें सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। गोल्डन चैरियट (The Golden Chariot) में आपको एक यात्रा के 3.5 से 4 लाख रु चुकाने होंगे।
रूस की शान द गोल्डन ईगल (The Golden Eagle) में सफर करना भी किसी सपने से कम नहीं है। रूस की बर्फीली वादियों से गुजरने वाली इस लग्जीरियस ट्रेन का टूर पैकेज 16 हजार डॉलर्स यानी तकरीबन 13 लाख रु का है।
भारत की डैक्कन ओडिसी को भारत की द ब्लू ट्रेन भी कहा जाता है। ये ट्रेन विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद आती है। इसका इंटीरियर देखकर आपको लगेगा कि आप किसी ट्रेन में नहीं बल्कि एक फाइव स्टार होटल में हैं जो पटरियों पर चल रही है। इसका किराया लगभग 5.5 लाख रु है।
भारत की पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) शानो-शौकत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ये ट्रेन अपने नाम की तरह किसी चलते हुए महल की तरह है। इस ट्रेन को राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। पूरी दुनिया में ये आज भी आकर्षण का केंद्र है। इस ट्रेन का सुपर डीलक्स पैकेज पहले 4 लाख रु के आसपास था, जिसे घटाकर 2 लाख रु कर दिया गया है।
दुनिया की सबसे महंगी और लग्जीरियस ट्रेनों के मामले में नंबर-1 पर महाराजा एक्सप्रेस है। भारत की शान इस ट्रेन का टूर पैकेज भी 4 दिन से लेकर 7 दिन तक का होता है, जिसके लिए आप अलग-अलग श्रेणी के सूट बुक कर सकते हैं। महाराजा एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसका किराया 4 लाख रु से शुरू होकर 19 लाख रु तक है। अपने प्रेसीडेंशियल सूट 'नवरत्न' की वजह से ये दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन बन जाती है।