- Home
- Viral
- 14 की उम्र में शुरू किया बिजनेस, नहीं दिया बोर्ड एग्जाम भी और अब है भारत का सबसे युवा अरबपति
14 की उम्र में शुरू किया बिजनेस, नहीं दिया बोर्ड एग्जाम भी और अब है भारत का सबसे युवा अरबपति
- FB
- TW
- Linkdin
देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा का नाम तो सभी लोगों ने सुना ही होगा। इसके को फाउंडर और CIO 34 साल के निखिल कामत ही हैं। इस उम्र में वो देश के सबसे बड़े युवा अरबपति हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2010 में की थी।
अगर निखिल की लाइफ के बारे में बात की जाए तो उन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही अपना सेल एंड परचेज का बिजनेस शुरू कर दिया था। वो पुराने फोन खरीदने और बेचने का काम किया करते थे। लेकिन, जब उनके घरवालों के इसके बारे में पता चला तो उनका परिवार उनके इस बिजनेस के खिलाफ हो गया और एक दिन मौका देखते ही उनकी मां ने सारे फोन्स को टॉयलेट में फ्लश कर दिया था। इसके बाद निखिल का ये बिजनेस तो बंद हो गया।
निखिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ट्रैडिशनल पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उनको शतरंज से काफी लगाव था। उनकी जिंदगी में बड़ा और अहम बदलाव तब आया जब उन्हें कम अटेंडेंस की वजह से बोर्ड एग्जाम देने से रोका गया और जिसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ने का मन बना लिया। उनके पैरेंट्स परेशान थे।
निखिल ने स्कूलड्रॉप आउट कर दिया था तो अब उन्हें समझ भी नहीं आ रहा था कि वो क्या करें? जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने क्या कि एक कॉलसेंटर में 8 हजार रुपए की नौकरी पकड़ ली। इस नौकरी को पाने के लिे उन्होंने नकली बर्थ सर्टिफिकेट का सहारा लिया था। उस वक्त वो महज 17 के थे।
निखिल कामत ने अपनी ये दिलचस्प कहानी ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ शेयर करते हुए बताया था कि कॉल सेंटर की नौकरी के दौरान उनका लगाव शेयर बाजार की तरफ बढ़ा और फिर 18 की उम्र में निखिल ने शेयर बाजार में हाथ आजमाया। इसकी शुरुआत उन्होंने कॉल सेंटर के मैनेजर समेत कर्मचारियों से की। उन सभी लोगों के पैसे शेयर बाजार में लगवाने शुरू कर दिए।
इसका परिणाम ये हुआ कि जिसने भी निखिल पर भरोसा करके उन्हें पैसे दिए, उसे शानदार रिटर्स भी मिले। इसके बाद साल 2010 में निखिल ने अपने बड़े भाई नितिन के साथ मिलकर ब्रोकरेज कंपनी की शुरुआत की और फिर क्या था उन्होंने कभी फिर पलट कर नहीं देखा। 2020 में दोनों भाइयों को 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल होने की उपलब्धी मिली। ये लिस्ट फोर्ब्स द्वारा जारी की गई थी।
जेरोधा के अलावा आज के समय में निखिल कामत के पास एक और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon है। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर की थी। अगर निखिल का मानें तो पिछला साल 2020 कोरोना संकट की वजह से शेयर बाजार के लिए काफी बुरा साल था, लेकिन उनकी कंपनी से इस दौरान 20 लाख नए कस्टमर्स और जुड़े थे। वहीं, अभी जेरोधा के पास करीब 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।