- Home
- Viral
- कीचड़ में बुरी हालत में फंसे पस्त पड़े थे 3 हाथी, Photos में देखें 2 घंटे तक कैसे चली जिंदगी-मौत के बीच जंग
कीचड़ में बुरी हालत में फंसे पस्त पड़े थे 3 हाथी, Photos में देखें 2 घंटे तक कैसे चली जिंदगी-मौत के बीच जंग
केन्या में हाथियों के एक परिवार की जान बचाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 34 साल के डॉक्टर कीरन एवरी उस छोटी सी टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने हाथियों को बांध के पास कीचड़ में फंसने के बाद तीन हाथियों को बचाया। पशुओं को डॉक्टर और सर्जन को आसपास के लोगों ने कॉल कर बुलाया था, जिसके बाद वे अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ने कहा कि केन्या के ओल्डोनीरो में फंसे हाथियों को बाहर निकालने में टीम को दो घंटे का वक्त लगा। तस्वीरों में देखें तीन हाथियों को बचाने का तरीका...
- FB
- TW
- Linkdin
डॉक्टर एवरी ने कहा कि हाथियों को कीचड़ से बाहर निकालने में बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत थी। हमें उन्हें ऐसे निकालना था, जिससे उन्हें चोट न लगे और ट्रैक्टर उन्हें बाहर खींच सके। इससे भी बचना था कि हाथी किसी को नुकसान न पहुंचाए।
उन्होंने कहां कि हाथियों में मां या उनके बच्चों में पहले कौन फंसा ये तो नहीं पता। लेकिन अगर कोई पहले फंसा भी होगा तो दूसरा बचाने के चक्कर में फंस गया होगा।
हाथियों में बचाने में कोई घायल नहीं हुआ। वे सभी बस थक गए थे। इन्हें निकालने में एक दिक्कत ये है कि आप एक बार में एक को नहीं निकाल सकते हैं। क्योंकि ये एक दूसरे को पकड़ लेंगे। ऐसे में इन्हें एक साथ निकालने की कोशिश की गई।
मां के साथ उनके दो छोटे बच्चे कीचड़ में फंसे थे। बाहर निकालने के बाद बच्चे तो दस मिनट में खड़े होने लगे, लेकिन मां 20 से 25 मिनट बाद खड़ी हुई। खड़े होने के बाद दोनों छोटे बच्चे जाने लगे और करीब 15 मिनट बाद मां ने उनका पीछा किया।
पिछले महीने केन्या में उसी जगह पर एक अकेली मादा हाथी कीचड़ में फंस गई थी। डॉक्टर एवरी ने इसी तरीके से उसे भी निकाला था। 2021 तक अफ्रीकी हाथियों को विलुप्त होने के भारी जोखिम हैं।