असम की ही तरह 10 साल पहले इस राज्य में आया था भूकंप, जब दहल गया था पूरा हिमालय
- FB
- TW
- Linkdin
8 सितंबर, 2011 को सिक्किम में इतनी ही तीव्रता का एक भूकंप आया था, जिसने तबाही मचा दी थी। बताते हैं कि सिक्किम और उससे सटे पहाड़ी इलाके में 6.9 की तीव्रता से भूकंप आया था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, इस भयानक भूकंप में जान गंवाने वाले कई विदेशी भी थे।
(फाइल फोटो)
भूकंप के कारण हर कोई दहल गया था। इस भूकंप का असर सिक्किम के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, तिब्बत समेत समेत अन्य हिमालय के क्षेत्रों में हुआ था। जिसके बाद हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।
(फाइल फोटो)
भूकंप का ये खतरा तब और भी बढ़ गया था जब भूकंप के झटकों के बाद लोगों का घर बर्बाद हो गया और वो सड़कों पर आ गए थे। लेकिन, उस वक्त सिक्किम में बारिश का मौसम भी था, ऐसे में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हाल थे। इसके कारण भी बाहर शरण ले रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
(फाइल फोटो)
सिक्किम में भूकंप के बाद तत्कालीन केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ, सेना समेत अन्य एजेंसियों को राहत के काम में लगा दिया था। लेकिन, कुछ समय बाद ही हरियाणा में भी भूकंप आया था, जिसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुआ था, हालांकि उसका असर इतना अधिक नहीं था।
(फाइल फोटो)