- Home
- Viral
- 'वर्क फ्रॉम होम' को बना दिया 'वर्क फ्रॉम क्रूज' , 2.5 करोड़ रु में शख्स ने 12 साल के लिए बुक कर दिया क्रूज
'वर्क फ्रॉम होम' को बना दिया 'वर्क फ्रॉम क्रूज' , 2.5 करोड़ रु में शख्स ने 12 साल के लिए बुक कर दिया क्रूज
- FB
- TW
- Linkdin
12 साल के लिए बुक किया क्रूज
सैन डिएगो में रहने वाले ऑस्टिन वेल्स (Austin Wells) मेटा के लिए काम करते हैं। वे कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम (Remote Working) पर काम कर रहे हैं। ऑस्टिन ने सोचा कि वे घर पर बैठकर काम करने से बेहतर दुनियाभर घूमकर काम करें। ऐसे में उन्होंने एक लग्जीरियस क्रूज शिप MV Narative में 12 साल के लिए अपार्टमेंट लीज पर बुक कर दिया, जिससे उनका काम भी प्रभावित न हो और वे पूरी दुनिया की भी सैर कर सकें।
MV Narative दुनिया की सबसे लग्जीरियस क्रूज शिप है जो 2025 में अपनी यात्रा शुरू करेगी। ये दुनिया की पहली ऐसी शिप है जो लोगों को समुद्र में रहने के लिए स्थाई घर देगी। ऑस्टिन ने इसी शिप पर अपना अपार्टमेंट 12 साल की लीज पर बुक कर दिया है।
ऑस्टिन ने क्रूज के अपार्टमेंट को 3 लाख डॉलर (तकरीबन 2.5 करोड़ रु) में बुक किया है। उन्होंने बताया कि इस क्रूज में दुनियाभर हर सुख-सुविधा की चीजें मौजूद हैं, जिनके साथ वे आराम से 12 साल बिता सकते हैं। ऑस्टिन ने बताया कि वे इस क्रूज को बुक करके निश्चिंत हो गए हैं और उन्हें अलग-अलग डेस्टिनेशन जाने के लिए बार-बार बैग पैक, ट्रेन व फ्लाइट के टिकट और ट्रेवल नहीं करना होगा।
2.5 करोड़ रु खर्च ऑस्टिन ने वर्क फ्रॉम में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वे कहते हैं कि हर सुबह दुनिया की एक नई जगह पर होने का एहसास अनोखा होगा। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी बात की चिंता नहीं क्योंकि इस क्रूज शिप पर दुनिया की हर ऐशो-आराम की चीजों के साथ-साथ डॉक्टर्स, डेंटिस्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स, जिम मौजूद हैं।
ऑस्टिन की कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडया पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'जब आप इतना पैसा खर्च कर सकते हैं, तो आपको काम करने की जरूरत ही क्या?'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर तुम्हें कंपनी ने बीच में ही निकाल दिया तो क्या करोगे?'