- Home
- Viral
- कोविड 19: मुंबई पुलिस ने जोकर बनाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरुक, इंटरनेट पर छाई फोटो
कोविड 19: मुंबई पुलिस ने जोकर बनाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरुक, इंटरनेट पर छाई फोटो
मुंबई में लगातार दूसरे कोरोना मामलों में कमी देखने के लिए मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 2000 से भी कम कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। जबकि, महाराष्ट्र में इसका कुल आंकड़ा 41 हजार के आसपास है। इन सबके बावजूद कोविड से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है। ऐसे में अब मुंबई पुलिस की ओर से एक बार फिर से लोगों को जागरुक करने के लिए इंटरेस्टिंग तरीका निकाला गया है। एक जोकर के सहारे लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने शेयर किया मीम...

दरअसल, मुंबई पुलिस की ओर से एक मीम शेयर किया गया है, जो कि हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' का है। ये मूवी साल 2019 में रिलीज की गई थी। इस मीम से पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरुकता फैलाने का काम कर रही है। ताकि लोग सुरक्षित रहें और कोरोना को जल्द से जल्द फैलने से रोका जा सके।
इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटो
हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' में Joaquin Phoenix ने जोकर का रोल प्ले किया था और Todd Phillips द्वारा ये मूवी डायरेक्ट की गई थी। मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में एक जोकर शीशे के सामने खड़ा है और मास्क पहने दिख रहा है।
शीशे पर लिखा है ये मैसेज
वहीं, फोटो में दिख रहे शीशे पर एक मैसेज लिखा है, 'मास्क पहने रखें, हैप्पी फेस।' इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने फिल्म के बेस्ट डायलॉग का भी इस्तेमाल किया है। पोस्ट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है, 'क्या ये मैं हूं या क्या ये पागलपन से बाहर है? सुरक्षा को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं?'
कैसे थे यूजर्स के रिएक्शन?
मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। पुलिस की क्रिएटिविटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और जागरुक करने के लिए इसे सभी सही तरीका भी बता रहे हैं।
24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए मामले सामने आए हैं और 4205 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News