- Home
- Viral
- Photos: अंदर से कैसा दिखता है कांच की छत वाला विस्टाडोम कोच, जानें कैसा रहा पैसेंजर्स का अनुभव
Photos: अंदर से कैसा दिखता है कांच की छत वाला विस्टाडोम कोच, जानें कैसा रहा पैसेंजर्स का अनुभव
मुंबई. भारतीय रेलवे ने शनिवार को मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू कर दी। इस बार ट्रेन की खासियत इसका विस्टाडोम कोच है। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक, वातानुकूलित कोच की छत कांच की है और बड़ी खिड़कियां लगी हैं। सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती हैं।

पहले दिन यात्रा कर रहे एक पैसेजर ने कहा कि जो अनुभव विदेशों में मिलता है वह यहां इस ट्रेन में मिल रहा है। मैं और मेरा परिवार इस सफर का पूरा आनंद ले रहे हैं। ऐसा अनुभव पहली बार भारत में मिल रहा है।
हर्षता नाम की पैसेंजर ने कहा, मेरा बहुत अच्छा अनुभव है। मानसून में इस ट्रेन में सफर करना सबसे सही समय है। ट्रेन बहुत साफ है।
विस्टाडोम कोच में 180 डिग्री तक के रोटेशन वाली सीट लगी है। कोच में 44 सीटों के साथ बड़ी कांच की खिड़की है। कोच में वाई-फाई-आधारित पैसेजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम है।
सीट आर्मरेस्ट के नीचे हर यात्री के लिए एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन और स्पीकर की भी सुविधा है।
व्हीलचेयर पर विकलांग व्यक्तियों के लिए बड़ा एंट्री गेट है। स्लाइडिंग दरवाजे इसे और भी बेहतर बनाते हैं।पर्सनल गैजेट्स के लिए कंटेंट ऑन डिमांड वाई-फाई फैसिलिटी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में विस्टाडोम कोच की कांच की खिड़कियों में लैमिनेटेड कांच की लेयर होती हैं जो टूटती नहीं हैं।
फिलहाल मुंबई-मडगांव जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन में विस्टाडोम कोच चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब मुंबई-पुणे रूट पर पैसेंजर्स माथेरान पहाड़ी (नेरल के पास), सोंगीर पहाड़ी (पलासधारी के पास), उल्हास नदी (जाम्ब्रुंग के पास), उल्हास घाटी, खंडाला के पास से गुजरते हुए प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
01007 डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल 26 जून से हर दिन सुबह 07 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी और उसी दिन 11.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
01008 डेक्कन एक्सप्रेस 26 जून से हर दिन दोपहर 03.15 बजे पुणे से निकलेगी और उसी दिन शाम 07.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News