अब नाबालिगों को भी मिलेंगे फ्री कंडोम, जानें क्यों इस देश की सरकार को लेना पड़ा ये फैसला
ट्रेंडिंग डेस्क. पिछले दिनों फ्रांस में 18 से 26 वर्ष के लोगों को सरकार ने मुफ्त कंडोम बांटने की योजना शुरू कर दी थी पर अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। फ्रांस की सरकार ने अब इसमें नाबलिगों को भी शामिल कर लिया है। यानी 18 वर्ष से कम आयु के टीनएजर्स भी मुफ्त कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियों के हकदार होंगे। आगे स्लाइड्स में जानें इस अजीब फैसले की वजह...

पिछले दिनों फ्रांस की सरकार ने 18 से 26 वर्ष के बीच के युवाओं, महिलाओं व पुरुषों के लिए दवा दुकानों पर मुफ्त कंडोम देने की बात कही थी। सरकार ने STD (सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) पर काबू पाने के लिए ये फैसला लिया था। पर सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर बहस छिड़ गई थी कि इसमें टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना था।
हाल ही में फ्रांस सरकार ने 18 वर्ष से कम आयु वाले टीनएजर्स को भी इसमें जोड़ लिया है। अब उन्हें भी महिलाओं-पुरुषों की तरह दवा दुकानों से मुफ्त कंडोम व गर्भनिरोधक मिल सकेंगे। फ्रांस सरकार की प्रवक्ता ऑलिवर वेरॉन ने बताया कि लोगों की आपत्ति के बाद नाबालिगों को इसमें जोड़ लिया गया है और इस फैसले पर मुहर लग चुकी है।
बता दें कि फ्रांस सरकार ने अपनी नई हेल्थ स्ट्रेटजी के तहत ये फैसला लिया है। इस स्ट्रेटजी का उद्देश्य देश के युवाओं को सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचाना है और इन बीमारियों पर काबू पाना है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस फैसले को गर्भनिरोधक स्वास्थ्य के क्षेत्र में 'छोटी क्रांति' भी कहा है।
रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फ्रांस में ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि 2020 से 2021 के बीच यहां यौन संचारित रोगों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी वजह से राष्ट्रपति मैक्रो ने भी फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान युवाओं को सुरक्षित रहने की अपील की।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News