- Home
- Viral
- ग्लव्स में भरा पानी और बीच में मरीज का हाथ...तस्वीर के पीछे की कहानी बताती है कि कितना खतरनाक है कोरोना?
ग्लव्स में भरा पानी और बीच में मरीज का हाथ...तस्वीर के पीछे की कहानी बताती है कि कितना खतरनाक है कोरोना?
| Published : Apr 09 2021, 12:01 PM IST / Updated: Apr 09 2021, 12:02 PM IST
ग्लव्स में भरा पानी और बीच में मरीज का हाथ...तस्वीर के पीछे की कहानी बताती है कि कितना खतरनाक है कोरोना?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
तस्वीर ब्राजील की है। जहां हॉस्पिटल में एक नर्स ने कोरोना संक्रमित मरीज के अकेलेपन को दूर करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। संक्रमित मरीज को मानव स्पर्श देने के लिए नर्स ने ऐसा किया।
24
नर्स ने किसी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि दो डिस्पोजबल ग्लव्स की मदद ली। दोनों ग्लव्स को एक साथ बांध दिया और उनमें गुनगुना पानी भर दिया। यह दोनों ग्लव्स के बीच संक्रमित मरीज के हाथ को डाल दिया। नर्स का तर्क था कि ऐसा करने से मरीज को नहीं लगेगा कि वह अकेला है।
34
इस तस्वीर को ट्विटर पर गल्फ न्यूज के ओपिनियन एडीटर सादिक भट ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, "ब्राजील के कोविड आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग मरीजों को आराम देने की कोशिश कर रहीं नर्सें। दो डिस्पोजेबल ग्लव्स, जिनमें गर्म पानी भरा है। फ्रंटलाइव वॉरियर्स को सलाम।
44