- Home
- Viral
- जब प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर मां ने जेब खर्च के लिए दिए थे पैसे, मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग दिखाती 10 PHOTO
जब प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर मां ने जेब खर्च के लिए दिए थे पैसे, मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग दिखाती 10 PHOTO
- FB
- TW
- Linkdin
मां का जन्मदिन हो या अपना, मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने जरूर जाते थे। पीएम की मां उन्हें हर बार कोई न कोई सलाह जरूर देती थीं, जिसपर मोदी अमल किया करते थे।
मोदी कई बार अपनी मां के पैर धोकर उन्हें प्रणाम करते भी नजर आए। मां के जन्मदिन पर वे अक्सर इसी तरह उनका आशीर्वाद लेते थे।
सोशल मीडिया पर मोदी और उनकी मां की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जो दोनों की बॉन्डिंग दर्शाती हैं। ये तस्वीरें देखकर दुनिया की हर मां को उनपर गर्व होगा।
जब पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी मां ने उन्हें जेब खर्च के लिए पैसे दिए। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
मां के निधन के बाद पीएम ने कहा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
अपनी मां के निधन पर पीएम ने शोक प्रकट करते हुए लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
बता दें की पीएम मोदी की मां हीराबेन (हीराबा) को पिछले दिनों सांस में तकलीफ होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार अलसुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया।
पीएम मोदी की मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा में हुआ था। हीराबेन का विवाह दामोदर दास मूलचंद मोदी से हुआ था।
हीराबेन और दामोदरदास मोदी की 6 संतानें थे, जिसमें नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास चाय बेचा करते थे।
मां के साथ भोजन का आनंद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ये तस्वीर पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन की है, जब वे अपनी मां से मिलने पहुंचे थे।