- Home
- Viral
- Modi Italy Visit: रोम में गजब का स्वागत, लेकिन इस बच्चे ने जीता दिल, एक हाथ में तिरंगा-दूसरे में मोदी की फोटो
Modi Italy Visit: रोम में गजब का स्वागत, लेकिन इस बच्चे ने जीता दिल, एक हाथ में तिरंगा-दूसरे में मोदी की फोटो
इटली. पीएम मोदी (PM Modi) 4 दिन के विदेश दौरे पर इटली (Italy Visit) पहुंचे। यहां शुक्रवार को राजधानी रोम (Rome) पहुंचे, जहां लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ मोदी का स्वागत किया। पीएम यहां जी 20 समिट (G20 Summit) में हिस्सा लेंगे। इसके बाद स्कॉटलैंड पहुंचेंगे और COP26 क्लाइमेट चेंज समिट में शामिल होंगे। इटली दौरे पर पीएम मोदी वैटिकन सिटी (Vatican City) जाकर पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से भी मुलाकात कर सकते हैं। रोम में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। यहां संस्कृत मंत्र और मोदी- मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत भी की। रोम पहुंचने पर भारतीयों ने पीएम मोदी का शानदार तरीके से किया स्वागत...

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है। रोम में अन्य व्यक्तियों की तरह ही ये बच्चा भी एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर लिए खड़ा है। ये भी पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए उत्साहित है।
रोम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास भारतीयों की भीड़ दिखी। सभी लोग पीएम मोदी से मिलना और उनसे बात करने के लिए यहां आए हुए थे। पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया।
PM Modi के स्वागत में गले में माला पहने एक व्यक्ति भी मिला। उसने पीएम मोदी से बातचीत की। रोम में इस तरह की तस्वीरें चौंकाती हैं। लेकिन ये बताती हैं कि कैसे रोम में भी पीएम मोदी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
रोम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास लोग पोस्टर बैनर लेकर पीएम मोदी के स्वागत में खड़े दिखे। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का धन्यवाद किया।
रोम में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एक और बच्चा दिखा। जो हाथ में तिरंगा लिए हुआ था। उसने भी बड़े उत्साह के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। रोम की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
रोम में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ दिखी। पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी लोगों से बात की। उनका हाल जाना। कुछ लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाया।
इटली दौरे पर पहले दिन रोम पहुंचने पर वहां रहने वाले भारतीयों ने बड़े ही उत्साह से स्वागत किया। पीएम मोदी ने उतने ही उत्साह के साथ सबसे मुलाकात की और धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें.
जमीन पर घसीटा, पत्थर से कुचला...15 साल के लड़के ने 23 साल की लड़की के साथ ऐसे की रेप की कोशिश
लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News