- Home
- Viral
- दुनिया में ऐसी बच्ची ने जन्म लिया, जो इतनी छोटी है कि डॉल्स के कपड़े भी हो रहें बड़े, प्लास्टिक में लपेटा गया
दुनिया में ऐसी बच्ची ने जन्म लिया, जो इतनी छोटी है कि डॉल्स के कपड़े भी हो रहें बड़े, प्लास्टिक में लपेटा गया
स्कॉटलैंड. तय तारीख से पहले बच्चों (Premature Baby) का पैदा हो जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन तय तारीख से एक या दो हफ्ते आगे-पीछे ही ऐसा होता है। सोचिए अगर किसी बच्ची का जन्म सिर्फ 28 हफ्ते में ही हो जाए। यानी 13 हफ्ते पहले। उसकी क्या स्थिति होगी। चौंकिए मत। इसका ताजा उदाहरण भी है। मामला स्कॉटलैंड (Scotland) का है, जहां चन्ना किर्कवुड ने 28 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में ही बच्ची को जन्म दिया। उस वक्त बच्ची की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि उसे छूने से भी डर लगता था। इससे भी ज्यादा दिक्कत की बात ये थी कि उसे गर्म रखने के लिए प्लास्टिक बबल्स का इस्तेमाल करना पड़ा। वह इतनी छोटी थी कि डॉल्स के कपड़े भी फिट नहीं हो रहे थे। जानें बच्ची की प्लास्टिक में क्यों लपेटना पड़ा...?
| Published : Oct 28 2021, 11:05 AM IST / Updated: Oct 28 2021, 11:12 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जन्म के वक्त बच्ची का वजन सिर्फ 481 ग्राम था
द डेली रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जन्म के वक्त बच्ची का वजन सिर्फ 481 ग्राम था। 23 साल की मां चन्ना किर्कवुड ने बताया कि बच्ची 13 हफ्ते पहले ही पैदा हो गई। वह इतनी छोटी थी कि गुड़िया के कपड़े भी फिट नहीं हो रहे थे। बच्ची का नाम लेसी मरे रखा गया, जिसका जन्म 14 जुलाई को हुआ।
गर्म रखने के लिए प्लास्टिक में रखना पड़ा
चन्ना का कहना है कि उसकी बच्ची इतनी छोटी थी कि डॉक्टरों को उसे गर्म रखने के लिए उसे प्लास्टिक बबल्स में लपेटा, क्योंकि उसके नाप के कपड़े ही नहीं मिल रहे थे। तीन दिनों तक तो मां ने बच्चों को पकड़ा भी नहीं। वह बहुत ज्यादा डर रही थीं। उन्हें लगता था कि छूने से कहीं स्किन न निकल जाए।
गुड़ियां के कपड़े पहनाए तो वे बड़े हो गए
मां ने बताया कि वह बहुत छोटी थी। ऐसे कपड़े नहीं मिले जो उसे ठीक से फिट हों। उसके पास कुछ गुड़िया थीं और उन्होंने उसके लिए उनके कपड़े उतारने की भी कोशिश की, लेकिन वे भी बहुत बड़े थे। किल्मरनॉक की रहने वाली चन्ना ने क्रॉसहाउस हॉस्पिटल में पेट दर्द होने के बाद डिलीवरी करवाई थी।
शुरुआती दिनों में चन्ना और उनके पति जेमी मरे खुश थे। दंपति अपनी बच्ची के आने कीतैयारी में जुटे थे। इस साल जून में जब चन्ना 24 हफ्ते की गर्भवती थीं तो उन्हें तेज ब्लीडिंग हुई। क्रॉसहाउस हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर एक हफ्ते तक ड्रिप पर रखा गया। इसके बाद वापस घर लौट आई।
डॉक्टर ने कहा था, बच्ची नहीं बचेगी
9 जुलाई को चन्ना को उल्टी होने लगी। तुरन्त हॉस्पिटल गई तो पता चला कि उनका पानी टूट गया था। फिर उन्हें मैटरनिटी यूनिट में रखा गया था। फिर 14 जुलाई को बच्ची का जन्म हुआ। उसे तुरंत नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के बचने की संभावना नहीं है। लेकिन डॉक्टर्स की कोशिशों के बाद वह ठीक हो गई। पति-पत्नी और बच्ची को कुछ दिनों के बाद ही हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया।
नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें.
जमीन पर घसीटा, पत्थर से कुचला...15 साल के लड़के ने 23 साल की लड़की के साथ ऐसे की रेप की कोशिश
लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी