जबलपुर के मालवीय चौक पर लगता था शरद यादव का जमघट, चाय,पान व मंगौड़े के साथ होती थी राजनीति
ट्रेंडिंग डेस्क. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) हमारे बीच नहीं रहे पर उनकी राजनीति के अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके लिए उन्हें याद किया जाएगा। बिहार से चार बार लोक सभा सांसद रहे शरद यादव मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से भी सांसद रहे। बता दें कि शरद यादव का जबलपुर से एक पुराना कनेक्शन रहा, खासतौर पर मालवीय चौक से।
Latest Videos
