- Home
- Viral
- पहले से ही थे 4 बच्चे लेकिन पति को चाहिए थी पांचवी औलाद तो बहन ने उठाया भाई के लिए ये बड़ा कदम
पहले से ही थे 4 बच्चे लेकिन पति को चाहिए थी पांचवी औलाद तो बहन ने उठाया भाई के लिए ये बड़ा कदम
समाज में भाई-बहन का अनोखा और पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन जब अमेरिका से एक मामला सामने आया है कि सगी बहन ने ही अपने बड़े भाई के बच्चे को जन्म दिया ये सुनने में थोड़ा अजीब तो लगेगा मगर वॉशिंगटन से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है, जहां पर एक बहन ने भाई की पांचवीं औलाद को जन्म दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
- FB
- TW
- Linkdin
शख्स की थी पांचवे बच्चे की चाहत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक शख्स के पहले से ही चार बच्चे थे। लेकिन उसे पांचवे बच्चे की चाहत थी। क्योंकि उसका मानना था कि पांचवें बच्चे के आने से उसका परिवार पूरा होगा। लेकिन, मेडिकल समस्या के चलते उसकी पत्नी पांचवे बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी।
बहन ने लिया भाई के बच्चे को जन्म देने का फैसला
इसके बाद अपने सगे भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगर ने बड़ा फैसला लिया और उसके लिए सरोगेसी से प्रेग्नेंट हुई और अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दिया और उसके दुनिया में आने के बाद उसे अपने भाई और भाभी को सौंप दिया।
जनवरी 2021 में बहन ने दिया था भाई के बच्चे को जन्म
वॉशिंगटन से ताल्लुक रखने वाले हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई 35 साल के इवान शेली और उसकी 33 साल की पत्नी केल्सेय के 5वें बच्चे को जन्म दिया था। इस बच्चे के इस तरह से दुनिया में आने के बाद से परिवार में खुशियों का माहौल है। बहन हिल्दे की प्रेंगनेंसी का पूरा खर्चा भाई ने ही उठाया।
पहले से ही शादीशुदा थी बहन
इस कहानी में एक दिलचस्प बात ये भी रही है कि शख्स की बहन हिल्दे पेरिंगरे पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके भी 3 बच्चे थे। लेकिन फिर भी उन्होंने सरोगेसी के जरिए प्रेग्नेंट होने का फैसला किया था।
परिवार पिछले साल से ही कर रहा था बच्चे के लिए कोशिश
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के हवाले से कहा जा रहा है कि परिवार बच्चे के लिए साल 2020 से ही कोशिश कर रहा था। मेडिकल साइंस में हुई इस तरक्की की वजह से ही संभव हो पाया है।
घर में है खुशी का माहौल
बच्चा परिवार के साथ रह रहा है और परिवार में खुशियों का माहौल है।