- Home
- Viral
- हैरान करने वाली है इन बच्चियों की कहानी, दो नाक, तीन हाथ लेकिन एक ही शरीर, दोनों मुंह से पी रही हैं दूध
हैरान करने वाली है इन बच्चियों की कहानी, दो नाक, तीन हाथ लेकिन एक ही शरीर, दोनों मुंह से पी रही हैं दूध
- FB
- TW
- Linkdin
इन बच्चियों का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ है। महिला दूसरी बार मां बनी है। डॉक्टर्स की माने तो बच्चियों के सिर पूरी तरह से विकसित हैं।
केंद्रपाड़ा के जिला मुख्यालय हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देबाशीस ने कहा, नवजात बच्चियों के दो मुंह हैं इसके अलावा दो नाक हैं और वे दोनों नाक से सांस ले रही हैं। जुड़वा बहनें एक शरीर, तीन हाथ और दो पैर से जुड़ी हैं। बच्चियों की सीजेरियन से डिलीवरी हुई। जन्म के बाद इन्हें केंद्रपाड़ा के जिला मुख्यालय हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया।
डॉक्टर देबाशीस साहू ने बताया, दोनों बच्चियां अभी शारीरिक रूप से स्वस्थ है। उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स में ट्रांसफर कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक और केस सामने आया है, जिसमें एक किसान परिवार में जुड़वा बच्चे पैदा हुए। किसान दंपत्ति ने कहा कि वे उनका महंगा इलाज नहीं करा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार से मदद मांगी थी।
इससे पहले मध्य प्रदेश के देवास और विदिशा में भी जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था। पीडियाट्रिक सर्जरी जर्नल में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, 11% केस ऐसे होते हैं जिनमें धड़ तो एक होता है लेकिन सिर दो होते हैं। इस तरह के बच्चों में दो से लेकर चार हाथ तक होते हैं। इन्हें डिसेफल पैरापैगस कहा जाता है।
ऐसा केस इसलिए सामने आते हैं क्योंकि कई बार प्रेग्नेंट होने के कुछ दिनों के बाद ही जुड़वा बच्चों के डेवलेप होने की प्रक्रिया रुक जाती है। ऐसे में शरीर का विभाजन नहीं हो पाता है और दो सिर के साथ एक ही शरीर बना रह जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, 50 हजार से लेकर एक लाख केसों में एक केस ऐसा निकलता है।