अमेरिका में अनोखी शादी: कपल ने एक-दूसरे को ही पहनाई 'डिजिटली अंगूठी', खाई कसमें
- FB
- TW
- Linkdin
रेबेको ने ट्विटर पर बताया कि ये अंगूठी एक ब्लॉकचेन के रूप में वर्चुअली मौजूद है ताकि दुनिया में कोई भी व्यक्ति उनकी बेपनाह मोहब्बत को देख सके। ये रिंग अब एक-दूसरे के क्रिप्टोकरंसी वालेट में मौजूद है। इस शादी में ना केवल रिंग बल्कि दोनों ने कसम भी वर्चुअली भी खाई।
रेबेका ने कहा कि 'चूंकि वो दोनों ही क्वाइनबेस में काम करते हैं, इसलिए शादी का कॉन्ट्रैक्ट भी डिजिटल आर्टवर्क के रूप में जारी किया गया है, जो एनएफटी के रूप में हमारे क्रिप्टोकरंसी वालेट में मौजूद है।
पूरे मामले को पर्सनल बनाने के लिए इस एनएफटी का नाम 'तबात' है, जिसकी हिब्रू भाषा में मतलब रिंग होता है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि दोनों लोग कैसे कसमें खा रहे हैं।
शादी का ये पूरा कार्यक्रम ना केवल काफी रोचक था, बल्कि इस कपल के बारे में बताता था, जिनकी एक जैसी रुचि है। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बड़ी संख्या में लोग इस ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि 'कुछ साल पहले तक ऐसी शादी के बारे में किसने सोचा होगा।' कई लोगों ने जहां इस कपल को बधाई दी, वहीं कई लोगों ने शादी की पूरी प्रक्रिया के बारे में पूछा। बता दें कि दुनिया तेजी से डिजिटाइजेशन की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से NFT का नाम काफी लिया जा रहा है।
यह एक नॉन-फंजिबल टोकन है। इसे एक क्रिप्टोग्राफिक टोकन कहा जा सकता है। कोई ऐसी तकनीकी आर्ट, जिसके बारे में अगर यह दावा किया जाता है कि वो यूनिक है। साथ ही यह स्थापित किया जाता है कि उसका मालिकाना हक किसी खास व्यक्ति के पास है तो उसे NFT यानी नॉन-फंजिबल टोकन कहा जाता है।
आजकल निवेशक इस तरह की चीजों पर खासा ध्यान दे रहे हैं, जो केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं। साथ के साथ यूनिक भी है।