यहां हैलो नहीं कहते हैं लोग, बर्थडे विश को मानते हैं अपशकुन, जानें इस देश के 6 अजीब कानून
- FB
- TW
- Linkdin
जेल से भागना अपराध नहीं
हमारे देश में जेल में बंद अगर कोई कैदी भाग जाता है तो उसे अपराध माना जाता है लेकिन जर्मनी में जेल से भागना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। यहां के कानून के अनुसार, आजादी इंसान का अधिकार है।
नाम रखने की आजादी नहीं
यहां पैरेंट्स को अपने बच्चों का नाम रखने की आजादी नहीं है। यहां बच्चों के नाम कानून के हिसाब से रखे जाते हैं। कहा जाता है ऐसा इसलिए होता है कि किसी के नाम से उसके जेंडर की पहचान नहीं होनी चाहिए।
हर दुकान में मिलती है बीयर
हमारे देश में बीयर केवल उन्हीं स्थानों में बेची जाती है जहां बेचने का लाइसेंस मिला हो। लेकिन जर्मनी को बीयर का देश कहा जाता है। यहां बीयर घर दुकान में बेची जाती है।
नौकर नहीं होते हैं
जर्मनी में नौकर नहीं रखे जाते हैं। यहां हर आदमी को अपना काम खुद ही करना पड़ता है। यहां अमीर और गरीब सभी को अपना काम खुद ही करना पड़ता है।
हाइवे में गाड़ी रोकना अपराध
हमारे देश में गाड़ी एक तय रफ्तार के साथ ही चलाई जा सकती है लेकिन जर्मनी में हाइवे में गाड़ी चलाने की कई स्पीड नहीं है आप जितना फास्ट गाड़ी चला सकते हैं चला सकते हैं लेकिन हाइवे में गाड़ी का तेल खत्म होना या गाड़ी रोक देना अपराध माना जाता है।
हैलो नहीं बोलते हैं
जब किसी का फोन आता है तो हम सबसे पहले हैलो कहते हैं लेकिन आपको जाानकारी हैरानी होगी कि जर्मनी के लोग फोन पर सीधे अपना नाम बताकर बात करना शुरू करते हैं। यहां के लोग फोन में हैलो नहीं कहते हैं।