अब इस टेस्ट से 60 सेकेंड में पता चलेगा कोरोना का रिजल्ट, जानें किस तरह करता है काम
ट्रेंडिंग डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। रेपिड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी लोगों में ये संक्रमण पाया जा रहा है। ऐसे में इसकी टेस्टिंग को लेकर कई तरह के सवाल उठाएं जा रहे हैं। इस बीच सिंगापुर सरकार ने एक नए टेस्ट को मंजूरी दे दी है। जिससे सिर्फ 60 सेकेंड में कोरोना का रिजल्ट मिल जाएगा। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) की एक स्पिन-ऑफ कंपनी ने ब्रीथोनिक्स (Breathonix) नाम की इस डिवाइस का निर्माण किया है, जो कोविड 19 का पता लगाने में मददगार साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं, इस टेस्ट के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है ब्रेथ एनालाइजर
ब्रेथ एनालाइजर या ब्रीथोनिक्स एक ऐसी डिवाइस है, जिससे सांसों के जरिए किसी इंसान के शरीर में कोविड 19 संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ने इसे बनाया है और इसे अस्थायी रूप से टेस्टिंग की मंजूरी भी दे दी है।
90% है एक्यूरेसी रेट
कंपनी का दावा है, कि ये टेस्ट 90% से अधिक सटीकता देता है। पिछले साल से इसकी टेस्टिंग सिंगापुर की पायलट क्लिनिकल में चल रही है। इस टेस्ट को COVID-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ किया जाएगा। इसके बाद पॉजिटिव आने पर मरीज का RT-PCR टेस्ट भी होगा।
इस तरह होता है टेस्ट
इस मशीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई cross-contamination न हो। इसमें एक डिस्पोजेबल माउथपीस का उपयोग किया जाता है, जिसमें फूंकने के बाद ये पता लग जाता है, कि कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।
कितने पैसे में होगा टेस्ट
कंपनी के एक आधिकारी ने कहा कि ये टेस्ट S$5-S$20 (274.6 रुपये से 1098 रुपये) के बीच होगा। हालांकि, इसका रेट खरीदी गई संख्या पर निर्भर करता है।
अन्य देशों में भी होंगे टेस्ट
ब्रीथॉनिक्स कंपनी ने कहा कि इंडोनेशिया और नीदरलैंड सहित अन्य देशों ने भी इसी तरह के सांस परीक्षण शुरू किए जाएंगे। वह कई देशों में इस टेस्ट को करने को लेकर बात कर रहे हैं।
सिंगापुर में बढ़े कोरोना के मरीज
पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। सिंगापुर में सोमवार को 24 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। अब तक यहां, 61 हजार 824 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सिंगापुर में भारत में मौजूद कोरोना वायरस जैसा वेरिएंट देखा गया है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona