- Home
- Viral
- सबसे लग्जरी क्रूज शिप पहले सफर के लिए तैयार, 10 फोटो में जानिए कब उतरेगा समुद्र में.. कहां का है पहला सफर
सबसे लग्जरी क्रूज शिप पहले सफर के लिए तैयार, 10 फोटो में जानिए कब उतरेगा समुद्र में.. कहां का है पहला सफर
- FB
- TW
- Linkdin
एवरिमा नाम का यह लग्जरी यॉट इन दिनों स्पेनिश शिपयार्ड में खड़ा है और बीते तीन साल से समुद्र में उतरने का इंतजार कर रहा है।
कोरोना महामारी की वजह से इस यॉट की तारीख को 8 बार बढ़ाई गई, जिसके बाद हर बार इसकी बुकिंग को रद्द करना पड़ता था।
हालांकि, बुकिंग रद्द होने के बावजूद हर बार जब भी इसकी लॉन्चिंग डेट आती, तो यात्रियों की भीड़ लग जाती, इस पर सफर करने के लिए, मगर अंत में उन्हें मायूस होना पड़ता था।
यह अब तक यात्रियों के लिए सबसे लग्जरी यॉट के तौर पर चर्चा में रहा है, जिसकी सुविधाएं किसी 11 स्टार होटल जैसी हैं।
लग्जरी ब्रांड मैरियट इंटरनेशनल इंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिस गैबल्डन का कहना है कि यह ऐसे सफर पर निकल रहा है, जहां हर अमीर और संपन्न ग्राहक जाना चाहेगा।
उन्होंने कहा कि इस सफर पर निकलने के लिए अब तक दुनियाभर से लाखों ग्राहकों ने संपर्क किया है और कुछ ही पहले सफर के लिए बुकिंग कराने में सफल रहे।
क्रिस गैबल्डन के अनुसार, रिट्ज कार्लटन के लाखों ग्राहक इस ब्रांड के नए इनोवेशन का मजा लेने के लिए तैयार हैं और वे बुकिंग के जरिए इसे जाहिर भी कर रहे हैं।
एवरिमा नाम के इस यॉट की कीमत 320 मिलियन डॉलर यानी साढ़े 26 खरब रुपए है। यह दुनिया का सबसे लग्जरी क्रूज शिप बताया जा रहा है।
माल्टा का यह क्रूज शिप मेगा क्लास का यह यॉट स्पेन के विगो शिपयार्ड में बना है और इसे एस्टीलेरस बॉरेरस शिपयार्ड कंपनी में तैयार किया गया है।
इस क्रूज पर 7 दिन के लिए सफर के लिए हर यात्री को 7600 डॉलर यानी 6 लाख 25 हजार रुपए का भुगतान करना होगा।