1 नंबर से टस से मस नहीं हो रहा मिथुन चक्रवर्ती की बहू का शो, कुछ ऐसा है बाकी सीरियलों का हाल
First Published Jan 21, 2021, 6:52 PM IST
मुंबई. साल 2021 के दूसरे हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और इस बार भी मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (madalsa sharma) और रुपाली गांगुली (ruplai ganguly) का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (anupama) अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। इसके अलावा मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी सलमान खान का सबसे विवादित शो टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह में सफल नहीं हो पा रहा है। इस बार इस लिस्ट में घर-घर में पॉपुलर सो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जगह जरूर मिली है। इस बार इमली और कुंडली भाग्य ने भी टॉप 5 की की लिस्ट में शामिल है। आइए, देखते हैं और कौन-कौन से शो इस लिस्ट में शामिल है।

टीवी शो अनुपमा में इस समय ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। वनराज इन दिनों अनुपमा को अपना पूरा समय दे रहा है लेकिन अनुपमा उसपर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है। और यहीं वजह है कि इस शो को एक नंबर से कोई हिला नहीं पा रहा है।

इमली के करेंट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि आदित्य पगडंडिया में फंस गया है और उसे ना चाहकर भी इमली और उसके परिवार के साथ रहना पड़ रहा है।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल लगातार टीआरपी की लिस्ट में खुद को बनाए हुए हैं। बीते हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी ये सीरियल तीसरे नंबर पर है।

करीब-करीब सबका फेरवेट शो कुंडली भाग्य इस हफ्ते चौथे नंबर पर है। इस शओ में करण और प्रीता की नोकझोंक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दर्शक भी इन दिनों को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते पांचवा नंबर पर मिला है। सालों से चल रहे इस शो की क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है।

बता दें कि इन सभी शोज के अलावा बिग बॉस 14, द कपिल शर्मा शो, ये हैं चाहतें और छोटी सरदारनी जैसे शोज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बिग बॉस में चैलेंजर्स के आने के बाद से सुधार आया है और इसका श्रेय राखी सावंत को जाता है।

टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सलमान का शो बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं आ पाया है। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका कोई भी पैंतरा का नहीं आ रहा है।

वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी इस बार दर्शकों का प्यार नहीं मिल पा रहा है। जब से केबीसी का यह सीजन शुरू हुआ है, तभी से टीआरपी के लिए जूझ रहा है।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?