- Home
- Entertianment
- TV
- 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर देने आ रहे ये 6 नए TV शो, इसी महीने 9 से 23 अगस्त के बीच होंगे लॉन्च
'अनुपमा' को कड़ी टक्कर देने आ रहे ये 6 नए TV शो, इसी महीने 9 से 23 अगस्त के बीच होंगे लॉन्च
- FB
- TW
- Linkdin
बालिका वधू 2 :
शुरू होगा : 9 अगस्त
यह टीवी सीरियल कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है। इस सीरियल में श्रेया पटेल और वंश सयानी लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा रिद्धिनायक शुक्ला, केतकी दवे, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी और सुप्रिया शुक्ला भी शो का हिस्सा हैं।
चीकू की मम्मी की दूर की :
शुरू होगा : 16 अगस्त
यह टीवी शो 16 अगस्त से स्टार प्लस पर शुरू होगा। इस शो के जरिए जोधा का रोल करने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा लंबे समय बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। शो में लीड किरदार वैष्णवी प्रजापति निभा रही हैं। शो के प्रोड्यूसर गुल खान हैं।
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई युवा अध्याय :
शुरू होगा : 16 अगस्त
सोनी टीवी पर यह सीरियल 16 अगस्त से शुरू होगा। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में लीड किरदार किंशुक वैद्य निभा रहे हैं। इनके अलावा अदिति जलतारे और क्रिश चौहान ने भी काम किया है।
रिश्तों का मांझा :
शुरू होगा : 23 अगस्त
यह सीरियल जी टीवी पर 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। रिश्तों का मांझा के प्रोमो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें लीड रोल पत्राली चट्टोपाध्याय निभा रही हैं। वो क्या हाल मिस्टर पांचाल और राधाकृष्ण जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।
मीत :
शुरू होगा : 23 अगस्त
जी टीवी पर यह सीरियल 23 अगस्त, 2021 से शुरू होगा। इसमें लीड किरदार आशी सिंह निभा रही हैं। आशी सिंह इससे पहले टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो टीवी सीरियल अलादीन : नाम तो सुना ही होगा में यास्मीन का रोल कर चुकी हैं।
भाग्यलक्ष्मी :
शुरू हुआ : 3 अगस्त
एकता कपूर का नया शो भाग्य लक्ष्मी मंगलवार 3 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुका है। इस सीरियल में ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती लीड किरदार निभा रहे हैं। यह शो जी टीवी पर शुरू हुआ है।