- Home
- Entertainment
- TV
- अपने घर के बेड पर मृत मिला अक्षय कुमार का कजिन भाई, 42 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
अपने घर के बेड पर मृत मिला अक्षय कुमार का कजिन भाई, 42 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
मुंबई. टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की में' काम कर चुके एक्टर सचिन कुमार का शुक्रवार (15 मई) को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक सचिन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। उनके निधन की खबर से टीवी स्टार्स शॉक्ड हैं। बता दें कि सचिन एक्टर अक्षय कुमार के कजिन भाई थे। वे अक्षय की बुआ के बेटे थे। बता दें कि सचिन का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ही किया गया था। अक्षय अभी भी अपने भाई के जाने के गम से उभर नहीं पाए हैं।

42 साल के सचिन के निधन की खबर को उनके दोस्त राकेश पॉल ने कंफर्म किया। उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'यह खबर देते हुए दुख हो रहा है लेकिन यह सच है। मैं आखिरी बार उसे नहीं देख पाया। जब मुझे यह जानकारी मिली तब तक उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था।'
खबरों की मानें तो सचिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और पिछले कुछ समय से फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहे थे। सचिन ने 13 मई को अपना जन्मदिन मनाया था।
राकेश पॉल ने बताया- वो सोने के लिए गए थे और अगले दिन उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिससे उनके पेरेंट्स परेशान हो गए। उन्होंने चाबी से जब दरवाजा खोला तो देखा कि सचिन मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है।
राकेश ने कहा, "सचिन और मेरी दोस्ती काफी पुरानी है। एक्टिंग की दुनिया में हमने साथ में ही शुरुआत की थी। हम दोनों हमेशा ही एक एक-दूसरे से टच में रहा करते थे, लेकिन मैं पिछले पांच साल से उनसे मिल नहीं पाया। हम हमेशा से एक-दूसरे से मिलने की प्लानिंग करते थे और फिर किसी न किसी कारण से हमारा मिलना रह जाता था।
सचिन के निधन पर दुख व्यक्त हुए एक्टर विनीत रैना ने लिखा, 'हैरान हूं। सचिन का कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' राइटर सलिल अरुण कुमार ने सचिन की फोटो शेयर करने हुए लिखा- 'हमने साथ काम किया था और अब पता चला कि तुम नहीं रहे।' चेतन हंसराज और सुरभि तिवारी ने भी दुख व्यक्त किया। सचिन आखिरी बार शो लज्जा में नेगेटिव रोल में नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।