- Home
- Entertianment
- TV
- जब नहाते वक्त खुली थी अमिताभ बच्चन की 1 पोल, आखिर ऐसा क्या किया था कि होना पड़ा सबके सामने शर्मिंदा
जब नहाते वक्त खुली थी अमिताभ बच्चन की 1 पोल, आखिर ऐसा क्या किया था कि होना पड़ा सबके सामने शर्मिंदा
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी का सीजन 13 तो होस्ट कर ही रहे हैं साथ ही वे अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। 78 साल के बिग बी इस उम्र में पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करते है।
ये भी पढ़े- ऐसी हरकतें करती है ऐश्वर्या राय की बेटी, खुद दादा अमिताभ ने KBC में खोली पोती की पोल
केबीसी 13 में तुषार भारद्वाज जो होस्टल के डीन है, ने अमिताभ से उनके स्कूल के दिनों का कोई मजेदार किस्सा शेयर करने को कहा। अमिताभ ने बताया- जब मैं 10वीं में पढ़ता था, उस वक्त मुझे और मेरे दोस्तों को बिलियर्ड्स खेलने का बहुत शौक था।
बिग बी ने बताया- जब रात में सब सो जाते थे उस वक्त हम सभी मिलकर बिलिर्ड्स रूम में चोरी-छुपे जाकर खेला करते थे। एक दिन हम चारों पकड़े गए और उसके बाद हमें चार बेंत पड़ी। मार खाते वक्त हमें थैंक्यू सर भी बोलना पड़ता था।
उन्होंने आगे बताया- बोर्डिंग में हफ्ते में दो बार नहाने का वक्त होता था। एक बड़ा से बाथरूम में 30-40 शावर होते थे, जिसे बेंत पड़ी होती थी उसकी बॉडी पर बेंत का काला निशान पड़ जाता था। ऐसे में पूरे हॉस्टल को पता चल जाता था कि किसे मार पड़ी है। सब पूछते थे कितनी बेंत पड़ी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होता है।
बता दें कि बिग बी को इंडस्ट्री 52 साल पूरे हो चुके हैं। 1969 को अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी।
अमिताभ ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद वे बेहद मायूस हो गए थे।
फिर उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ऑफर हुई, जिसे कई सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था। प्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था - जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ बेहद नर्वस रहते थे। वे बहुत डिप्रेस्ड दिखते थे और शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे। अमिताभ के पहले कई जाने-माने एक्टर्स जंजीर को ठुकरा चुके थे। अमिताभ ने फिल्म में अपना सौ फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन किया और नतीजा सबके सामने है।
अमिताभ अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नजर आए और एक फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया है। बात बिग बी के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने विकास बहल की फिल्म गुडबाय के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। वे द इंटर्न, ब्रह्मास्त्र, झुंड और मेडे में भी नजर आएंगे।