- Home
- Entertianment
- TV
- होने वाले पति की बाहों में सिमटकर अंकिता लोखंडे ने दिए रोमांटिक पोज, बर्फीली वादियों में यूं आई नजर
होने वाले पति की बाहों में सिमटकर अंकिता लोखंडे ने दिए रोमांटिक पोज, बर्फीली वादियों में यूं आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अंकिता होने वाले पति विक्की जैन की बाहों में सिमटी नजर आ रही हैं।
अंकिता ने फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखते हुए विक्की जैन से वापस जाने की बात भी पूछ ली है।
अंकिता ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो इस समय कहां पर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
लेकिन ये टाइम उनके लिए बेहद खास है। कुछ समय में ही अंकिता का जन्मदिन आने वाला है। 19 दिसंबर को अंकिता विक्की के साथ अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करने वाली हैं।
अंकिता अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के परिवार के साथ काफी घुलमिल गई हैं। हाल ही में अंकिता को विक्की जैन के भांजे और भांजी के साथ मस्ती करते देखा गया था।
इन बच्चों के पांच महीने के होने की खुशी में अंकिता ने विक्की की बहन के साथ मिलकर जश्न मनाया था।
अंकिता हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। जी सिने अवॉर्ड 2020 का लुक सामने आने के बाद ट्रोलर्स ने अंकिता की खूब मजाक उड़ाया था। इस दौरान लोगों ने अंकिता को चुड़ैल तक बोल दिया था।
बर्फीली वादियों में मस्ती करते नजर आए अंकिता और विक्की।