- Home
- Entertianment
- TV
- अंकिता लोखंडे की गुपचुप हुई मेहंदी सेरेमनी, जल्दी ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ बंधेगी शादी के बंधन में!
अंकिता लोखंडे की गुपचुप हुई मेहंदी सेरेमनी, जल्दी ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ बंधेगी शादी के बंधन में!
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ महीने पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की सगाई की खबरों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब अंकिता ने कुछ ऐसी फोटोज शेयर की है जिसे देखकर कहा जा सकता है उनकी मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है।
फोटोज में देखा जा सकता है कि अंकिता हाथों में विक्की जैन के नाम की मेहंदी लगाने के बाद कितनी खुश लग रही है।
मेहंदी लगवाते हुए अंकिता को गले लगाने वाली ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन हैं। अशिता और अंकिता ने एक साथ पवित्र रिश्ता में काम किया था।
मेहंदी रचे हाथों के साथ अंकिता ने फूलों से बनी ईयरिंग्स, नेकलेस और सिर पर बैंड बांध रखा है। इस दौरान उनके बाल खुले है और चेहरे पर मुस्कान खिली हुई है।
अंकिता और विक्की एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन में देखा जाता है।
विक्की से पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती थी। दोनों की लव स्टोरी टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेट से शुरू हुई थी। दोनों लंबे समय तक लिव-इन में भी रहे लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अंकिता की जिंदगी विक्की जैन आए।
बात अंकिता के वर्कफ्रंट की करे तो फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे मणिकर्णिका और बागी 3 में नजर आ चुकी है। इस वक्त उनके पास कोई टीवी शो का भी ऑफर नहीं है।