- Home
- Entertainment
- TV
- अंदर से इतना खूबसूरत है TV की अनुपमा का घर, बालकनी से दिखता है पहाड़ों और समंदर का खूबसूरत नजारा
अंदर से इतना खूबसूरत है TV की अनुपमा का घर, बालकनी से दिखता है पहाड़ों और समंदर का खूबसूरत नजारा
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama)में लीड किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रुपाली अक्सर अपने घर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। रुपाली इस खूबसूरत घर में अपने हसबैंड अश्विन और बेटे के साथ रहती हैं। रुपाली और अश्विन का अपार्टमेंट टॉप फ्लोर पर है, जिससे एक खूबसूरत व्यू नजर आता है। रुपाली और अश्विन की बालकनी से पहाड़ और समुद्र का सुंदर दृश्य नजर आता है। रुपाली ने अपनी बालकनी को पौधों और फूलों से सजा रखा है।

रुपाली का घर बेहद स्पेशियस, सिंपल और खूबसूरत है। सुंदर वॉल पेंटिंग से लेकर फर्श तक, यहां सब कुछ बेहद खूबसूरत है। व्हाइट टाइल्स वाले फ्लोर ने रुपाली के घर को ब्राइटर और स्पेसियस बना दिया है।
रुपाली के घर के कोनों में पेड़-पौधे हैं। एक ओपन किचन है और एक स्पेशियस बालकनी है। इसके अलावा एक लिविंग रूम है, जिसमें मैटेलिक गोल्ड सोफा, एक सेंटर टेबल, एक मैचिंग टेबल, एक बड़ी सी टीवी, झूमर और खूबसूरत पेंटिंग है।
रूपाली गांगुली के घर में पूजा के लिए एक अलग जगह है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित है। गणेश उत्सव के दौरान यहां बप्पा की पूजा होती है। रुपाली को सजना-धजना पसंद है। इसके लिए उनके घर में अलग से स्पेस है, जिसमें वैनिटी लाइट के साथ कई बड़ी अलमारियां भी हैं।
रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।
हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
रुपाली और अश्विन की शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी। रुपाली और अश्विन ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के लिए उन्हें अपने पति का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। दरअसल, अश्विन रास्ता भटक गए थे और इस वजह से वो कहीं और निकल गए। काफी देर बाद वो शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
रुपाली के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली के मुताबिक, शादी के बाद उनके पति अमेरिका की किसी कंपनी के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं। बता दें कि रुपाली फिलहाल पति, बेटे और सास के साथ मुंबई में रहती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली के हसबैंड अश्विन मुंबई के फेमस बिजनेसमैन हैं। वो एक क्रिएटिव कंपनी ‘न्यूयॉर्क लाइव आइडियाज कॉर्पोरेशन’ के मालिक हैं। ये कंपनी प्रोडक्शन हाउस सर्विस भी प्रोवाइड करती है। रुपाली और अश्विन अपने बेटे रुद्रांश के साथ मुंबई के घर में खुशी-खुशी रहते हैं।
रुपाली ने एक इंटरव्यू में पति अश्विन को लेकर कहा था कि टीवी शो में भले ही उनके पति अड़ियल किस्म के दिखाए गए हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके पति अश्विन बेहद सपोर्टिव हैं। अगर मैं अश्विन के साथ नहीं होती तो ये सीरियल नहीं कर पाती। उन्होंने ही मुझे कहा कि बाहर जाओ और सीरियल करो। मैं वाकई खुशनसीब हूं।
बता दें कि रुपाली ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया।
इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।
2008 में आई एनिमेशन फिल्म 'दशावतार' में रुपाली ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा' और रियलिटी गेम शो 'फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी लेवल 2' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।