- Home
- Entertainment
- TV
- TRP: अनुपमा के आगे फिर फीके पड़े सलमान और अमिताभ के शो, 52वें हफ्ते इन सीरियल को मिली टॉप-5 में जगह
TRP: अनुपमा के आगे फिर फीके पड़े सलमान और अमिताभ के शो, 52वें हफ्ते इन सीरियल को मिली टॉप-5 में जगह
मुंबई। गुजरे साल यानी 2020 के आखिरी हफ्ते की TRP आ चुकी है। इस लिस्ट में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) और अमिताभ (Amitabh Bachchan) के केबीसी (KBC) को टॉप-5 में जगह नहीं मिली है। यानी पिछले साल तक एक बार भी ये दोनों शो टॉप-5 में शामिल नहीं हो पाए हैं। वहीं नए साल की शुरुआत में भी मिथुन चक्रवती की बहू मदालसा का सीरियल 'अनुपमा' बाजी मार ले गया है। इसके साथ ही कुछ महीनों पहले ही शुरू हुए नए सीरियल 'इमली' को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

अनुपमा :
राजन शाही के सीरियल 'अनुपमा' ने पिछले कई हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाया हुआ है। मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा पिछले कई हफ्तों से लगातार दर्शकों की दिल जीत रहा है और इस हफ्ते भी टॉप पर रहा।
इमली :
सीरियल 'इमली' में हाल ही में आदित्य और मालिनी की शादी हुई है और इस ट्रैक के साथ ही साथ सीरियल में कई धमाकेदार ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। 16 नवंबर से शुरू हुआ यह सीरियल इस हफ्ते दूसरे नंबर पर रहा। सीरियल में एक ग्रामीण लड़की और एक शहर के लड़के की कहानी है। सीरियल में अभिनेता गश्मीर महाजनी और एक्ट्रेस सुमबुल तौकीर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कुंडली भाग्य :
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के दर्शकों को हनीमून ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। इस हफ्ते ये सीरियल तीसरे नंबर पर है। कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर, प्रीता और करण का लीड रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
गुम है किसी के प्यार में :
स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते ये सीरियल चौथे नम्बर पर है।
कुमकुम भाग्य :
इस शो के लीड एक्टर अभि और प्रज्ञा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। यह शो इस हफ्ते पांचवें नंबर पर है। सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया स्टारर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने काफी लम्बे समय बाद टॉप-5 शोज की लिस्ट में एंट्री मारी है।
बिग बॉस को एक बार भी नहीं मिली जगह :
बता दें कि पिछले सीजन में टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सलमान का शो बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं आ पाया है। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर तिकड़म लगा चुके हैं लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आ रहा है।
KBC भी इस साल टॉप-5 में आने को तरसा :
वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी इस बार दर्शकों का प्यार नहीं मिल पा रहा है। जब से केबीसी का यह सीजन शुरू हुआ है, तभी से टीआरपी के लिए जूझ रहा है। अब तक एक बार भी यह टॉप-5 में नहीं पहुंच सका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।