- Home
- Entertianment
- TV
- मिथुन की बहू के साथ अनुपमा के सेट पर यूं नजर आए वनराज, काव्या को बड़ी-बड़ी मूंछों में देख ऐसा था रिएक्शन
मिथुन की बहू के साथ अनुपमा के सेट पर यूं नजर आए वनराज, काव्या को बड़ी-बड़ी मूंछों में देख ऐसा था रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा की बॉन्डिंग देखते ही बनती है। सिर्फ वनराज ही नहीं बल्कि हर कोई काव्या की खूबसूरती पर फिदा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही मदालसा और सुधांशु की तस्वीरें सामने आती हैं, फैंस उस पर तारीफों की झड़ी लगा देते हैं।
अनुपमा के सेट से आई एक ऐसी ही तस्वीर में सुधांशु पांडे के सिर में चोट लगी नजर आ रही है और वो पट्टी बांधे हुए हैं। वहीं मदालसा बड़ी-बड़ी मूंछों में नजर आ रही हैं।
एक अन्य तस्वीर में अनुपमा, वनराज और काव्या तीनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान इनकी बॉन्डिंग देखने लायक है। वहीं एक और फोटो में वनराज यानी सुधांशु काव्या को जीभ दिखाकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
सेट पर सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा इतने अच्छे दोस्त बन चुके हैं कि सीरियस सीन्स की शूटिंग के बीच भी दोनों एन्जॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं शो के सेट पर सुधांशु पांडे का साथ पाकर मदालसा भी बिल्कुल बच्ची बन जाती हैं।
कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।
मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं अनुपमा शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरूआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरु करना गर्व की बात है।
अपने ससुर मिथुन के बारे में मदालसा कहती हैं कि वो बहुत ही विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं। इतना स्टारडम मिलने के बाद वो आज भी किसी काम को सही तरीके से करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और मैंने उनसे इसे सीखा है। इसके अलावा वे बहुत अच्छा खाना बनाते हैं।
बता दें कि अनुपमा टीवी शो की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि अपना पूरा जीवन त्याग करते हुए परिवार के लिए समर्पित कर देती है। हालांकि उसे कभी इसके लिए सराहना नहीं मिली और हमेशा दरकिनार किया गया। इतना ही नहीं, उसके बच्चे भी हमेशा उसे गंभीरता से नहीं लेते।