- Home
- Entertianment
- TV
- आज भी उस दिन को याद कर खौफ खा जाती है 'बालिका बहू' की एक्ट्रेस, खुद बताई वो पल की डराने वाली कहानी
आज भी उस दिन को याद कर खौफ खा जाती है 'बालिका बहू' की एक्ट्रेस, खुद बताई वो पल की डराने वाली कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
माही ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर तारा के जन्म की पूरी कहानी बताई, साथ ही उनकी देखभाल करने वाले डॉक्टर्स और नर्स को भी धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि माही ने प्रीमैच्योर बेटी तारा को जन्म दिया था और इसी की वजह से उन्हें महीनेभर तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था।
माही ने अस्पताल के स्टाफ के साथ वाली फोटो सेयर कर लिखा- मदरहुड डरावना हो सकता है, खासकर मेरे जैसे प्रीमी (बच्चे का प्रीमैच्योर बर्थ) केस में। खैर, मुझे पता है कि मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में सबसे बेस्ट टीम की देखरेख में थी, जिन्होंने तारा का बहुत अच्छा ख्याल रखा। और हां, मैं उनका सपोर्ट नहीं भूल सकती क्योंकि मैं कई बार डर जाती थी।
उन्होंने आगे लिखा- उनके पास रहकर कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं एक महीने तक अस्पताल में थी। पीछे मुड़कर उन पलों को याद करती हूं तो इस बात का अहसास होता है कि ये सफर स्पेशल और यादगार उस टीम की वजह से था। थैंक्यू।
बता दें कि माही ने अगस्त 2019 को अपने बच्चे को जन्म दिया था। जय ने बेटी के नन्हें पैरों की फोटो शेयर कर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी बाटी थी।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।
माही ने पति जय के बर्थडे के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है।
कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।