- Home
- Entertainment
- TV
- बेटी होने के बाद 'बालिका वधू' ने गोद लिए बच्चों को छोड़ा, एक्ट्रेस ने इमोशनल लेटर लिखकर बताई हकीकत
बेटी होने के बाद 'बालिका वधू' ने गोद लिए बच्चों को छोड़ा, एक्ट्रेस ने इमोशनल लेटर लिखकर बताई हकीकत
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) और उनके पति जय भानुशाली को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। दरअसल, लोगों का आरोप है कि इस कपल ने अगस्त, 2019 में अपनी बेटी होने के बाद गोद लिए बच्चों राजवीर और खुशी को छोड़ दिया है। हाल ही में माही और जय अपनी बेटी तारा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ गोद लिए दोनों बच्चे नहीं थे। इसी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। तमाम आरोपों के बाद अब माही और जय ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए सारी हकीकत बयां की है।

सोशल मीडिया पर लिखे गए खुले खत में जय और माही ने तमाम ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने इस लेटर में साफ कर दिया है कि वो आज भी अपने तीनों बच्चों के माता-पिता हैं। इसके साथ ही कपल ने सच्चाई भी बताई है।
माही और जय ने लिखा- बहुत से लोग पूछ रहे हैं, आप में से बहुत से लोग अंदाजा लगा रहे हैं, आप में से बहुत लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं लेकिन ये सब सच नहीं है। हां, हम माता-पिता हैं, फॉस्टर पेरेंट्स भी हैं। तारा हमारी जिंदगी में एक खूबसूरत आशीर्वाद की तरह आई, लेकिन इससे खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावानाएं नहीं बदल गई हैं।
माही ने आगे लिखा- जब खुशी हमारे जीवन में आई तो हमें पेरेंट्स बनने का सुख मिला लेकिन हम ये भी जानते हैं कि खुशी के लिए सभी फैसले और पहला अधिकार उसके माता-पिता का है। खुशी और राजवीर के पेरेंट्स हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चे मुंबई में कुछ वक्त बिताएं और बाद में अपने होमटाउन लौट जाएं और फैमिली और दादा-दादी के साथ रहें।
कपल ने आगे लिखा- हमें लगता है कि कोई भी शख्स अपने बच्चों के लिए उसके पेरेंट्स से बेहतर नहीं सोच सकता। तो आज आप लोगों में से जो भी ये सवाल कर रहे हैं कि हमारे साथ खुशी और राजवीर क्यों नहीं हैं और हमने उन्हें छोड़ दिया है, उनसे हम यही कहना चाहते हैं कि इस तरह की बातें न करें। इससे हमें तकलीफ होती है और ये हमारे बढ़ते बच्चों के लिए भी नुकसानदायक होगा।
माही और जय ने आगे कहा- हम अपने तीनों बच्चों को बराबर प्यार करते हैं। लेकिन उनमें से दो अपने होमटाउन में रहते हैं और वो भी हमारे लिए उतने ही अनमोल हैं। हमारे वीडियो कॉल और मैसेज हमें आपस में करीब रखते हैं और ये एक ऐसा फैसला है, जिसमें किसी को भी इंटरफेयर करने का अधिकार नहीं है।
खुशी और राजवीर दोनों मुंबई आते रहेंगे और उनके पास जिंदगीभर के लिए दो घर होंगे। एक उनके होमटाउन में और दूसरा हमारे साथ। हम अपने सभी त्योहार जैसे दिवाली और यहां तक कि खुशी का जन्मदिन भी एक साथ मनाते हैं। प्यार नहीं बदलता है और यह हमेशा बढ़ता रहेगा।
लेटर के आखिर में माही ने लिखा- हम उम्मीद करते हैं कि आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अब हमारे बच्चों को आशीर्वाद दें, उनके साथ अच्छा होने की प्रार्थना करें हम सब भी यही चाहते हैं कि जीवन में अच्छे कर्म और पॉजिटिविटी बनी रहे।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी तारा को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स प्रमुख हैं।
बेटी तारा के साथ माही विज।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।