- Home
- Entertainment
- TV
- खुद को लाइमलाइट में रखने कॉमेडियन भारती सिंह ने निकाला नया तरीका, पत्नी के साथ ये करते दिखे पति हर्ष
खुद को लाइमलाइट में रखने कॉमेडियन भारती सिंह ने निकाला नया तरीका, पत्नी के साथ ये करते दिखे पति हर्ष
मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (bharti singh) और उनके पति राइटर हर्ष लिंबाचिया (haarsh limbachiyaa) को फैंस खूब पसंद करते हैं। पिछले कुछ दिनों से ये कपल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा उनके घर और प्रोडक्शन हाउस पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स बरामद होने और हिरासत में लिए जाने को लेकर चर्चा में है। हालांकि, इसके बाद दोनों को जमानत जरूर मिल गई है। फिर भी कपल को सोशल मीडिया के साथ कई जगह ट्रोल किया गया। कुछ शोज भी इनके हाथ से निकल गए हैं। अब लाइमलाइट में रहने के लिए कपल नए-नए फंडे अपना रहा है। हाल ही में दोनों का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सामने आए वीडियो को हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। वहीं, हर्ष पत्नी भारती पर प्यार लुटाते हुए दनादन किस करते भी नजर आ रहे हैं।
हर्ष ने इस वीडियो को अपनी सालगिरह के तीन दिन बाद यानी सोमवार (7 दिसंबर) को शेयर किया है। इस दौरान दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। भारती ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना है और हर्ष व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष ने लिखा- सिर्फ प्यार और कुछ भी नहीं। इस वीडियो पर फैंस खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।
भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। इस खास मौके पर भारती ने इंस्टाग्राम पर शादी से लेकर अब तक की ढेर सारी फोटोज शेयर करके अपने पति हर्ष को मैरिज एनिवर्सरी विश की थी। इसे शेयर करते हुए भारती ने लिखा था-प्यार इस तरह नहीं होता कि... आप कितने दिन, महीने या साल साथ रह रहे हैं। प्यार इस बात में है कि आप हर एक दिन एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मॉय लव।
दोनों की मुलाकात 2007 में कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। 9 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद हर्ष और भारती ने 3 दिसंबर 2017 में गोवा में शादी की थी।
भारती ने टेलीचक्कर से बातचीत में कहा था कि हां, मैं मां बनना चाहती हूं। बल्कि, हर्ष और मैंने इस साल बेबी करने की प्लानिंग कर रखी थी। सोचा था कि 2020 में 20-20 खेल लूं। लेकिन कोरोना की वजह से अब इस पर ब्रेक लग गया। मैं रिस्क नहीं ले सकती। मुझे लगता है कि एक साल बाद ही हम इसकी प्लानिंग कर सकते हैं। मैं नहीं चाहती कि बेबी की हेल्थ मैं खतरे में डालूं।
आपको बता दें कि ड्रग्स केस में नाम आने के बाद भारती को काफी जिल्लत सहनी पड़ी थी। भारती के कई साथी कॉमेडियन ने उनकी इस हरकत पर कमेंट्स भी किए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।