- Home
- Entertainment
- TV
- भारती को जब खुद से 3 साल छोटे शख्स ने किया प्रपोज तो नहीं कर पाई थीं यकीन, बेहद दिलचस्प है लवस्टोरी
भारती को जब खुद से 3 साल छोटे शख्स ने किया प्रपोज तो नहीं कर पाई थीं यकीन, बेहद दिलचस्प है लवस्टोरी
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह 36 साल की हो गई हैं। 3 जुलाई, 1984 को अमृतसर में जन्मीं भारती को असली पहचान कॉमेडी रियलटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (2008) के चौथे सीजन से मिली थी। इस शो के फाइनल में भारती सेकंड रनर अप रही थीं। इस शो में उन्होंने एक कैरेक्टर प्ले किया था, जिसका नाम था 'लल्ली'। इस कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यहीं से भारती को लोग बॉलीवुड में पहचानने लगे। भारती ने खुद से 3 साल छोटे राइटर हर्ष लिम्बाचिया से 2017 में शादी की। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

भारती और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी। शादी से पहले दोनों करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई।
हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। इसी शो के दौरान दोनों में दोस्ती हुई।
दोस्ती के करीब एक साल बाद हर्ष मन ही मन में भारती को पसंद करने लगे थे। एक दिन हर्ष ने भारती को प्रपोज कर दिया। हालांकि भारती समझ नहीं पाईं कि ये सच है या फिर मजाक।
दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घर वाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब “आय लव यू’ लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर सच है।
भारती के मुताबिक, हर्ष जैसे पतले शख्स की तो तस्वीर भी कभी मेरे दिमाग में नहीं थी। लेकिन उसने मुझे प्यार करना सिखा दिया। वहीं दूसरी ओर हर्ष का कहना है, भारती मेरे लिए परफेक्ट है। मोटे और पतले से क्या होता है। भारती दिल की बहुत अच्छी है। मैं उसके नेचर और पर्सनैलिटी से प्यार करता हूं।
भारती जहां पंजाबी हैं वहीं उनके पति हर्ष लिम्बाचिया गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। वे बोलीं- गुजराती होने पर भी हर्ष बेहद खर्चीले हैं। जहां हम पंजाबी कंजूसी कर जाते हैं, वहां यह खुलकर पैसा खर्च करते हैं। मैं एक बार दो लाख रुपए का पर्स बिना खरीदे वापस आ गई। अगले दिन हर्ष वही पर्स खरीद लाए।
भारती कहती हैं कि मैं लकी हूं मुझे हर्ष मिले। इनकी सोच बहुत अच्छी है। शो अच्छा जाए इसलिए यह सेट पर मुझसे फ्लर्ट करवाते हैं। बैकस्टेज से मेरे कान में लगे हैडफोन में कहते हैं इसकी गोद में बैठ जाओ। उसकी चुम्मी ले लो। अब सोचो पति ही दूसरों को चुम्मी देने के लिए कहे तो क्या करूं।
भारती ने बताया कि वह और हर्ष सेट पर खूब मस्ती करते हैं। यही मस्ती उनकी रियल लाइफ का अहम हिस्सा है। अब हम एक साथ मय्यत पर जाने से भी घबराते हैं। एक बार किसी के यहां गमी पर गई थी। इसी दौरान एक बुढ़िया अजीब से ढंग से रोने लगी। मेरी आंख में आंसू थे लेकिन चेहरे पर हंसी। मुझे देखकर हर्ष भी हंसने लगे। अब हम जब भी ऐसी जगह जाते हैं तो दूर-दूर ही बैठते हैं।
भारती ने बताया कि मुझे खाना पकाने का बहुत शौक है। हर्ष को मेरे हाथ के बने गोभी के परांठे बेहद पसंद हैं। अगर हम दोनों किसी पार्टी में इकट्ठे जाते हैं। तो हर्ष वहीं कह देते हैं कि जाओ किचन में जाकर मेरे लिए परांठे बनाओ। सोचो मैं ईवनिंग गाउन पहनकर परांठे पका रही होती हूं।
भारती 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'(2008) के अलावा वे 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार'(2010), 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन'(2011) और 'कॉमेडी सर्कस के अजूबे'(2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
भारती ने पंजाबी फिल्मों 'एक नूर'(2011), 'यमले जट यमले'(2012 और 'जट एंड जूलिएट-2' (2013) में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'खिलाड़ी 786' (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम स्टारर 'सनम रे' (2016) में भी काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।