- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस शुरू होते ही घर में बना ये पहला रिश्ता, इस कंटेस्टेंट से सिद्धार्थ को बनाया अपना जीजा
बिग बॉस शुरू होते ही घर में बना ये पहला रिश्ता, इस कंटेस्टेंट से सिद्धार्थ को बनाया अपना जीजा
टेलीविजन डेस्क : बिग बॉस सीजन 14 (Big Boss 14) शुरू हो चुका है। शो में वैसे तो कई सारे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स मौजूद है, पर इस समय सारा गुरपाल (Sara Gurpal) सुर्खियों में छाई हुई हैं। पहले अपनी कथित शादी को लेकर और अब सिद्धार्थ के साथ नोंक झोंक को लेकर वो दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रही हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 का जो प्रोमो रिलीज किया गया है, उसमें सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला के छेड़ती नजर आ रही है। इस दौरान वह उन्हें अपना और पूरे पंजाब का जीजा बोल रही हैं। आखिर क्या जीजा बोलने के पीछे की वजह हम आपको बताते हैं।

टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियल्टी शो बिग बॉस 14 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो के पहले दिन काफी कुछ मजेदार हुआ और आने वाले दिनों में शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है।
बिग बॉस में दूसरे दिन क्या कुछ होगा इसे लेकर एक प्रोमो दिखाया गया, इस प्रोमो में सारा गुरपाल बिग बॉस के सीनियर सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth shukla) को खूब छेड़ती दिख रही हैं और उन्हें अपना 'जीजा' बता रही हैं।
सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला को सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का जीजा कह रही हैं। वो कहती है कि 'भई आप तो हमारे जीजा ही हो। जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि वो भला उनके जीजा कैसे हुए। तो इस पर सारा गुरपाल कहती हैं कि भई पंजाब में तो ऐसा ही होता है जो बंदा होता है वो जीजा ही होता है। बताओ किसने नहीं देखा बिग बॉस 13'। दरअसल यहां सारा गुरपाल बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shenaaz Gill) की बात कर रही हैं।
बता दें कि बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी या मामला दोस्ती से आगे का था, ये अभी भी सस्पेंस ही है।
वहीं, सारा गुरपाल शो में आते ही सुर्खियों में छा गई है। दरअसल, बिग बॉस में एंट्री के दौरान उन्होंने खुद को सिंगल बताया है। लेकिन पंजाब के एक सिंगर तुषार कुमार ने सारा गुरपाल से शादी का दावा किया है और शादी का सर्टिफिकेट भी वायरल किया है।
तुषार कुमार ने सारा के साथ की सारी फोटोज भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ खड़ी लड़की सारा गुरपाल जैसी नजर आ रही है। लेकिन सारा का कहना है कि 'जिसने उनसे शादी की थी, वह मैं नही हूं। वह केवल मेरे जैसी दिखती है।'
खैर जो भी हो सारा की एंट्री के बाद बिग बॉस के घर में क्या धमाल होता है, ये तो वक्त बताएगा। बता दें कि सारा रिजेक्टेड कंटेस्टेंट में से एक हैं। रुबीना, जान कुमार सानू और निशांत भीउनके साथ घर से बाहर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।